अलवर. सरिस्का के जंगलों में भीषण आग (Major Fire in Sariska) लगी हुई है. आग को बुझाने के लिए मंगलवार को अलवर में एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर पहुंचे. हेलीकॉप्टर दिनभर आग बुझाने में लगे रहे. दोनों हेलीकॉप्टरों ने 11 चक्कर लगाए. हेलीकॉप्टरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. अलवर में आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगवाने के पीछे अहम रोल अलवर की कार्यवाहक जिला कलेक्टर सुनीता पंकज कर रहा. सुनीता पंकज को जैसे जंगल में आग लगने की जानकारी मिली, उन्होंने प्रदेश सरकार में आपदा प्रबंधन अधिकारियों से बातचीत की. उसके बाद तुरंत एयर फोर्स के अधिकारियों से संपर्क किया.
सुनीता पंकज लगातार इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही हैं, साथ ही योजनाबद्ध तरह से आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. अलवर एडीएम सिटी के पद पर तैनात सुनीता पंकज के पास इस समय जिला कलेक्टर का अतिरिक्त चार्ज है. अलवर जिला कलेक्टर मेडिकल अवकाश पर चल रहे हैं. सुनीता पंकज ने बताया कि (Acting District Collector Alwar on Sariska Fire) जैसे ही उनको आग लगने की सूचना मिली. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से इस पूरे मामले पर फीडबैक लिया. इस दौरान पता चला कि आग पहाड़ के ऊपरी हिस्से पर लगी है.
वहां दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही हैं, जिसके चलते लगातार आग बढ़ रही है. उन्होंने तुरंत प्रदेश के आपदा प्रबंधन अधिकारियों से संपर्क किया. इस संबंध में सेना से भी बातचीत की गई. लेकिन सेना के पास आग बुझाने के लिए चॉपर की व्यवस्था नहीं थी. आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने इस संबंध में दिल्ली एयरफोर्स के अधिकारियों से संपर्क किया. जिसके बाद सुनीता पंकज को सरिस्का के लिए दो हेलीकॉप्टर सेना ने देने की सहमति दी.
पढ़ें : आरोप : जब सरिस्का में भड़की आग, तब अंजलि तेंदुलकर की खिदमत में जुटे थे अफसर
सुनीता पंकज ने बताया कि दोनों हेलीकॉप्टर (Alwar ADM City Sunita Pankaj Statement) मंगलवार सुबह से आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं. दोनों हेलीकॉप्टर 11 चक्कर लगा चुके हैं. अलवर की सिलीसेढ़ झील से पानी लेकर जंगल के ऊंचाई वाले क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. हेलीकॉप्टर में फ्यूल डालने के लिए इंडियन ऑयल की तरफ से फ्यूल की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही आग पर काबू पाने के लिए अन्य प्रयास भी किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जंगल क्षेत्र से सटे हुए गांव में अग्निशमन गाड़ियां तैनात कर दी गई हैं. गांव के आसपास जैसे ही आग पहुंचेगी उस पर काबू पा लिया जाएगा. ग्रामीणों को भी अलर्ट कर दिया गया है. सुनीता पंकज खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही हैं. लगातार विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में निरीक्षण कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वो प्रत्येक गांव में घूमी हैं. जो गांव जंगल क्षेत्र के पास हैं, वहां प्रशासन की पूरी नजर है.