सूरत : गुजरात के सूरत में स्थित ट्राई स्टार हॉस्पिटल में सर्वर रूम में शार्ट सर्किट से आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां बुलानी पड़ीं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अस्पताल में कोविड वार्ड नहीं है.
पूरे अस्पताल में धुआं भरने से स्थिति ज्यादा खराब हुई. 50 से अधिक रोगियों और अस्पताल के कर्मचारियों को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के साथ बचाया गया. आईसीयू में 16 मरीज थे. सभी को बचाया गया. घटना के बाद नगर पालिका के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अग्निशमन विभाग का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. वहीं पुलिस का कहना है अगर अस्पताल की गलती है, तो निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- बिहार : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, बच्ची समेत तीन लोगों की मौत