मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव, सपा प्रत्याशी डिंपल यादव आज करेंगी नामांकन - mainpuri latest news
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha by election) का प्रत्याशी बनाया गया है. डिंपल यादव आज 11 से 2:00 बजे के बीच जिला कलेक्टर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
मैनपुरीः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव का प्रत्याशी (Samajwadi Party nominated Dimple Yadav) बनाया गया है. सबसे खास बात यह है कि डिंपल यादव को मैनपुरी सीट बचाना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है. बता दें कि आज 11 से 2:00 बजे के बीच डिंपल यादव जिला कलेक्टर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने बताया कि नामांकन के समय डिंपल यादव के साथ राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादवपूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के अलावा रालोदा प्रमुख जयंत चौधरी के शामिल होने की भी संभावना है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी से अभी तक प्रत्याशी नहीं हो सका घोषित.
समाजवादी पार्टी और राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि वह दो बार चुनाव हार चुकी हैं और उन सीटों से चुनाव हारी हैं जहां पर समाजवादी पार्टी का ही गढ़ रहा है. 2009 के लोकसभा चुनाव में फिरोजाबाद से वह पहली बार चुनाव मैदान में थीं, लेकिन कांग्रेस के राज बब्बर से वह चुनाव हार गई थीं.
इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में वह कन्नौज सीट से हार का स्वाद चख चुकी हैं, जबकि कन्नौज और फिरोजाबाद भी समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाते हैं. ऐसे में अब जब मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है और डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं, तो उनकी राह बहुत आसान भी नहीं है. भले ही मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सहानुभूति मुलायम परिवार के साथ हो, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव में क्या करती हैं.
पढ़ेंः डिंपल यादव के लिए 'मुलायम गढ़' बचाना असान नहीं, पहले भी हार का मिला है स्वाद