महासमुंद: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही छत्तीसगढ़ से लगी अन्य राज्यों की सीमा पर वाहनों की चेकिंग शुरू हो गई है. इसी कड़ी में महासमुंद की कोमाखान पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमा पर ग्राम टेमरी के पास दो वाहनों से सोने चांदी के जेवरात जब्त किये हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने रायपुर के दो और ओडिशा के तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने दोनों वाहनों से 1 लाख कैश सहित कुल 63 लाख रुपये के 48.749 किलो चांदी के आभूषण और 912 ग्राम का सोने के आभूषण को जब्त किया है.
पहले मामले में 23 लाख के गहने जब्त: मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह छवई ने बताया, "कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतरराज्यीय चेक पोस्ट टेमरी नाका के पास पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी खरियार रोड ओडिशा की तरफ से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही एक डिलवरी वैन को चेक पोस्ट के पास रोका गया, जिसमें दो लोग सवार थे. जिनसे पूछताछ करने पर दोनों गोल मोल जवाब देने लगे. पुलिस ने शक के आधार पर जब गाड़ी की चेकिंग की, तो पीछे डिक्की में बैग मिला. जिससे भारी मात्रा में चांदी के आभूषण भरे हुए मिले, जिनका वजन 37.600 किलो ग्राम बैग सहित था." जिसके बाद मोहम्मद इस्लाम (34) निवासी संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर और देवेन्द्र कुमार झारखरिया (32) सत्यम विहार कॉलोनी, डीडी नगर, रायपुर निवासी को हिरासत में लिया गया है.
दूसरे वाहन से 40 लाख के गहने जब्त: दूसरा मामला भी कोमाखान थाना क्षेत्र का ही है. यहां भी 9 अक्टूबर को कोमाखान अंतरराज्यीय चेक पोस्ट टेमरीनाका में पुलिस को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली. खरियार रोड ओडिशा की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की कार को रोका गया. लग्जरी कार में तीन लोग सवार थे, जिनसे पूछताछ करने पर पुलिस को तीनों पर संदेह हुआ. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो पीछे डिक्की में सफेद रंग का झोला और प्लास्टिक की बोरी मिली. जिसमें से कुल 912 ग्राम सोने के जेवरात और कुल 11.149 किग्रा चांदी, जो करीब 40 लाख के बताए जा रहे एवं नगदी रकम 1 लाख रूपये बरामद हुआ है.
पुलिस हिरासत में ओडिशा के तीन संदेही: तीनों संदेही सोने-चांदी के आभूषण के संबंध में पुलिस को कोई वैध दस्तावेज नहीं दे सके. जिसके बाद पुलिस ने वाहन सहित सभी आभूषणों और नकदी को जब्त कर लिया. पुलिस ने शंषुराम पटेल, निवासी कालाहांडी ओडिशा, ब्रजमोहन, निवासी नुआपाड़ा, ओडिशा और मलय कुमार, निवासी कालाहांडी, ओडिशा को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सूचित किया है.