भोपाल। छत्तीसगढ़ सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद टीएस सिंह देव भोपाल पहुंचे. इस दौरान ETV Bharat संवाददाता आदर्श चौरसिया ने भी उनसे कई सवाल किये. उनसे जब पूछा गया कि क्या अब उन्हें संतुष्टि है, इस पर उनका कहना था कि उन्हें असंतुष्टि कहां थी. छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के सवाल पर टीएस बाबा का कहना था कि यह बातें सिर्फ मीडिया में ही होती थी. हाईकमान ने तो कभी ऐसा नहीं कहा, कि ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री होंगे. पिछले चुनाव के बाद उन्हें और भूपेश बघेल के साथ अन्य दो लोगों को भी दिल्ली बुलाया गया था और वहां फैसला हुआ था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. अभी भी यह बात बंद दरवाजे के पीछे हैं, तो इसे वहीं रहने दीजिए. भूपेश या मैंने कभी इस मामले में कोई कमेंट नहीं किया.
उपकप्तान बनने पर बोले सिंह देव: क्या आगे चुनाव में अगर जीत मिलती है तो ढाई ढाई साल या उनको मुख्यमंत्री के रूप में देखने को मिलेगा, इस पर उनका कहना था कि संभावनाएं तो बनी रहती है लेकिन अभी भूपेश बघेल मुख्यमंत्री है और आगे भी चुनाव में लीड करेंगे क्योंकि लाइन में वही आगे हैं. टीएस सिंह देव से जब पूछा गया कि टीम में अब वह उपकप्तान के रूप में रहेंगे, तो कैसे खेलेंगे. ऐसे में उनका कहना था कि वह सहायक के लिए काम करेंगे, क्योंकि फॉरेन टूर पर जब कप्तान नहीं होता तो उपकप्तान को मौका दिया जाता है. इसलिए मैं उपकप्तान हूं विशेष परिस्थितियों में उपकप्तान को मौका दिया जाता है. हम लोग तो कैबिनेट में ही साथ रहे, दो नंबर पर प्रोटोकॉल में शुरू से रहा हूं. तो क्या उपकप्तान, कैप्टन हो पाएगा, इस पर टीएस सिंहदेव का कहना था कि कप्तान अगर टीम को जीत की ओर लेकर जाता है तो वहीं कप्तान रहता है.
पायलट रखें धैर्य: राजस्थान में सचिन पायलट के सवाल पर टीएस सिंह ने कहा कि हम लोग अलग-अलग स्वभाव में अलग-अलग काम कर रहे हैं. सचिन पायलट का स्वभाव अलग है वहां राजस्थान में कुछ बातें सार्वजनिक तौर पर भी सामने आई है जो गंभीर है. ऐसे में सचिन पायलट को यही सलाह है कि वह अभी पेशेंस स्वयं ही रखें. उन्होंने वहां PCC के चीफ के रूप में काम किया और अच्छा काम किया. क्योंकि उम्र को देखते हुए मुझे लगता है कि आने वाले समय के लिए निश्चित वह अच्छा काम करेंगे. राजस्थान को लीड भी कर सकते हैं लेकिन संयम बरतना उनको जरूरी है. आपको कम समय है 2 से 3 महीने बाद चुनाव है, क्या आपको झुनझुना और लॉलीपॉप पकड़ा दिया गया है? इस पर टीएस सिंहदेव का ने कहा कि झुनझुना भी बजता है और लॉलीपॉप में भी स्वाद है पार्टी ने मान सम्मान दिया है.
Also Read |
MP में बन रही सरकार: मध्यप्रदेश में इस बार कांग्रेस के बहुत अच्छे चांस बने हुए हैं पिछली बार भी थे, लेकिन इस बार ज्यादा है क्योंकि हमारे कई लोग यहां पर रहते हैं उनमें व्यापारी, दोस्त यार हैं. वह मध्यप्रदेश में रहते हैं उनसे आउटपुट मिलता है कि इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है.
महाराष्ट्र की राजनीति: महाराष्ट्र में अजित पवार के डिप्टी सीएम पद पर शपथ लेने पर बोले कि एक साथी दूर हुआ उसका दुख है. जोड़-तोड़ फिर सफल हुआ है, लेकिन सालों से जो काम करने की पद्धति है, वह तत्काल के लाभ के लिए खत्म हो गई है उस बात का दुख है. थोड़े समय के लालच या सुख पाने के चलते यह स्थिति बन रही है.