मुंबई : विपक्षी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को जीतने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए बैठकें भी शुरू हो गई हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल भी होने वाली है. उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने साफ कह दिया है कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में क्या होगा. संजय राउत ने दावा किया है कि महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र की 48 में से 40 सीटें जीतेगी. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कई अहम बातें बताई.
पढ़ें : Karnataka Polls 2023: कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं लक्ष्मण सावदी, आज शाम करेंगे फैसला
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं शरद पवार और राहुल गांधी ने कल दिल्ली में चर्चा की है. यह शुभ संकेत हैं. उससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुलाकात हो चुकी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ममता बनर्जी से मिलेंगे. हम इस मुलाकात का स्वागत करते हैं. विपक्ष एक साथ नहीं आयेगा भाजपा का यह भ्रम टूटने वाला है. राउत ने कहा कि 2024 में सभी विपक्षी दल एकजुट चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल मुंबई आ रहे हैं.
वह उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. संजय राउत ने कहा कि वह उसके बाद खड़गे और राहुल गांधी से मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिला. उन्हें मुंबई आने को भी कहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक लोकप्रिय नेता हैं. उनका संघर्ष लोकतंत्र के लिए है. हमारे बीच कुछ मतभेद हैं. इसे दूर रखने से देश में बदलाव आना शुरू हो गया है. किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए राहुल गांधी और खड़गे सभी विपक्षी पार्टियों से बातचीत कर रहे हैं. वह आशावादी है. वेणुगोपाल और उद्धव ठाकरे की मुलाकात में काफी चीजें तय हो जायेंगी.
पढ़ें : Crime Against Women In Assam: असम में महिलाओं के खिलाफ चरम पर अपराध, एक लाख से अधिक केस दर्ज
उन्होंने कहा कि देश के सभी प्रमुख विपक्षी दल, चाहे वह क्षेत्रीय दल हों या राष्ट्रीय दल, एक साथ आने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह एक उम्मीद भरी बात है. कांग्रेस के नेतृत्व में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच बैठक हुई. फिर पवार खड़गे और राहुल गांधी ने कल दिल्ली में मुलाकात की. राहुल गांधी इस देश में प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं से मिलने का काम कर रहे हैं. हम इसमें हैं. अगर आप कहते हैं कि महाराष्ट्र में क्या होगा, तो हम 48 में से 40 सीटें जीतेंगे.