अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के निपानी वडगांव के रहने वाले संतोष गायधने ने वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे को जान से मारने की धमकी दी है. संतोष गायधने का कहना है कि कि कृषि विवाद को लेकर उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. इसके अलावा गायधने का कहना है कि झूठी शिकायत दर्ज कराकर परिवार को धमकाया जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद किसी ने कोई सुध नहीं ली.
संतोष गायधने का कहना है कि इस मामले में उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मंत्रियों को भी इसकी जानकारी दी है, लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं किया, जिसके बाद गायधने ने चेतावनी दी कि वह अन्ना हजारे को जान से मार देंगे. श्रीरामपुर तालुका के निपानी वडगांव के संतोष गायधने ने अन्ना हजारे को जान से मारने की धमकी दी है.
संतोष गायधने का कहना है कि समूह के 96 सदस्यों ने खेत विवाद में परिवार पर दबाव बनाया है और झूठे मुकदमे दर्ज कराकर डर दिखा रहे हैं. उनका परिवार दहशत में जी रहा है. इस संबंध में अन्ना हजारे समेत वरिष्ठ पुलिसकर्मियों और मंत्रियों को पत्र दिया गया है, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे गायधने निराश हैं, क्योंकि अब तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पढ़ें: Malegaon blast case : कोर्ट में पेश न होने पर ATS अफसर के खिलाफ वारंट जारी, 10 हजार रुपये जुर्माना
इसके अलावा संतोष गायधने ने यह भी कहा कि उन्होंने इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति से अनुमति मांगी थी. इसके अलावा गायधने ने आरोप लगाया है कि इस मामले में अन्ना हजारे को मैनेज किया गया है. गायधने ने अब चेतावनी दी है कि वह एक मई को वह रालेगणसिद्धि जाकर अन्ना हजारे की हत्या कर देगें.