ETV Bharat / bharat

MH MLC Pradnya Satav: पूर्व कांग्रेस सांसद की पत्नी और एमएलसी पर जानलेवा हमला - MLC Pradnya Satav

कलमनुरी तालुक के कस्बे धवंडा में कांग्रेस के दिवंगत सांसद राजीव सातव की पत्नी और कांग्रेस एमएलसी प्रज्ञा सातव पर जानलेवा हमला हुआ है. इसकी जानकारी खुद प्रज्ञा सातव ने ट्विट कर दी है. कांग्रेस एमएलसी पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है

MH MLC Pradnya Satav
एमएलसी पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 9:13 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 9:41 AM IST

हिंगोली (महाराष्ट्र): कांग्रेस के दिवंगत सांसद राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी डॉ प्रज्ञा सातव पर जानलेवा हमला हुआ है. इस घटना की जानकारी खुद प्रज्ञा सातव ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया कि कलमनुरी तालुक के कस्बे धवंडा में बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति ने गाल पर थप्पड़ मारने की हैरतअंगेज घटना हुई है. एमएलसी प्रज्ञा सातव ने कलमनुरी थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

डॉ प्रज्ञा सातव ने फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट कर इस घटना की जानकारी दी है. प्रज्ञा सातव पिछले कुछ दिनों से जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों से रूबरू हो रही हैं और उनकी समस्याएं भी सुन रही हैं. दिन में दो से तीन गांवों में जाकर ग्रामीणों से संवाद कर रही हैं. बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एमएलसी सातव रोज की तरह एक गांव दौरा कर कलमनुरी तालुका के कस्बे धवंडा पहुंचीं.

डॉ. प्रज्ञा साटव अपनी कार के अंदर ही थीं तभी एक अज्ञात व्यक्ति उनकी कार के पास आकर रुक गया. जब वे गांव वालों से बात कर रही थी, तभी पीछे उसने सातव को पीछे खींच लिया और गाल पर जोर से थप्पड़ मार दिया. कार्यकर्ताओं ने व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग गया.

एमएलसी प्रज्ञा सातव सीधे कलमनुरी थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई. देर रात कलमनुरी थाने की टीम कस्बे धवंडा पहुंची और एमएलसी पर हमला करने के आरोप में 40 वर्षीय महेंद्र नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या किसी ने उस व्यक्ति से ऐसा करने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें- Madras HC : ट्रिब्यूनल के पास उसके सामने पेश होने वाले वकीलों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करने का कोई अधिकार नहीं : मद्रास हाईकोर्ट

डॉ. प्रज्ञा साटव ने कहा है कि मुझ पर कितने ही हमले हों लेकिन मैं बिल्कुल नहीं डरूंगी. एक महिला एमएलसी पर हमला करना लोकतंत्र पर हमला करने जैसा है. इस तरह के हमलों का उन पर कोई असर नहीं होगा. उनके ऊपर दिवंगत सांसद राजीव सातव का आशीर्वाद है. वो चौबीसों घंटे काम करके उनका सपना पूरा करेंगी.

हिंगोली (महाराष्ट्र): कांग्रेस के दिवंगत सांसद राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी डॉ प्रज्ञा सातव पर जानलेवा हमला हुआ है. इस घटना की जानकारी खुद प्रज्ञा सातव ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया कि कलमनुरी तालुक के कस्बे धवंडा में बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति ने गाल पर थप्पड़ मारने की हैरतअंगेज घटना हुई है. एमएलसी प्रज्ञा सातव ने कलमनुरी थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

डॉ प्रज्ञा सातव ने फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट कर इस घटना की जानकारी दी है. प्रज्ञा सातव पिछले कुछ दिनों से जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों से रूबरू हो रही हैं और उनकी समस्याएं भी सुन रही हैं. दिन में दो से तीन गांवों में जाकर ग्रामीणों से संवाद कर रही हैं. बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एमएलसी सातव रोज की तरह एक गांव दौरा कर कलमनुरी तालुका के कस्बे धवंडा पहुंचीं.

डॉ. प्रज्ञा साटव अपनी कार के अंदर ही थीं तभी एक अज्ञात व्यक्ति उनकी कार के पास आकर रुक गया. जब वे गांव वालों से बात कर रही थी, तभी पीछे उसने सातव को पीछे खींच लिया और गाल पर जोर से थप्पड़ मार दिया. कार्यकर्ताओं ने व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग गया.

एमएलसी प्रज्ञा सातव सीधे कलमनुरी थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई. देर रात कलमनुरी थाने की टीम कस्बे धवंडा पहुंची और एमएलसी पर हमला करने के आरोप में 40 वर्षीय महेंद्र नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या किसी ने उस व्यक्ति से ऐसा करने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें- Madras HC : ट्रिब्यूनल के पास उसके सामने पेश होने वाले वकीलों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करने का कोई अधिकार नहीं : मद्रास हाईकोर्ट

डॉ. प्रज्ञा साटव ने कहा है कि मुझ पर कितने ही हमले हों लेकिन मैं बिल्कुल नहीं डरूंगी. एक महिला एमएलसी पर हमला करना लोकतंत्र पर हमला करने जैसा है. इस तरह के हमलों का उन पर कोई असर नहीं होगा. उनके ऊपर दिवंगत सांसद राजीव सातव का आशीर्वाद है. वो चौबीसों घंटे काम करके उनका सपना पूरा करेंगी.

Last Updated : Feb 9, 2023, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.