ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में निजी बस पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत - maharashtra accident

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. kolhapur accident- bus overturned

3 people of same family killed when private bus overturns near Kolhapur, Maharashtra
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में निजी बस पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 10:25 AM IST

कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में गोवा से मुंबई जा रही एक निजी बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायल हुए बाकी यात्रियों की हालत स्थिर है. उनका इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. महाराष्ट्र पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार रात करीब 2 बजे निजी बस राधानगरी के रास्ते कोल्हापुर के पास पुईखाड़ी में मुड़ रही थी, तभी चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. बस में करीब 25 यात्री सवार थे. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बस पलटने के बाद कोल्हापुर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बस में सवार अन्य यात्रियों को बचाया. लेकिन बस में सफर कर रहे एक ही परिवार के तीन यात्रियों नीलू गौतम, रिधिमा गौतम, सार्थक गौतम की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- बुलढाणा हादसे वाली जगह पर पहुंचे शिंदे और फडणवीस, हादसे में 26 यात्रियों की मौत, पुलिस हिरासत में बस ड्राइवर और कंडक्टर

कोल्हापुर फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने तुरंत बचाव अभियान चलाया और अन्य घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. चूंकि पुइखाडी कोल्हापुर राधानगरी रोड पर एक घाट रोड है. इसलिए आधी रात के आसपास इस स्थान पर वाहनों की आवाजाही नहीं रहती है. आधी रात में दुर्घटना के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारी बचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बचाव कार्य जल्दी शुरू होने से घायल यात्रियों को इलाज के लिए जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में गंभीर रूप से घायलों को समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई.

कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में गोवा से मुंबई जा रही एक निजी बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायल हुए बाकी यात्रियों की हालत स्थिर है. उनका इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. महाराष्ट्र पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार रात करीब 2 बजे निजी बस राधानगरी के रास्ते कोल्हापुर के पास पुईखाड़ी में मुड़ रही थी, तभी चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. बस में करीब 25 यात्री सवार थे. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बस पलटने के बाद कोल्हापुर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बस में सवार अन्य यात्रियों को बचाया. लेकिन बस में सफर कर रहे एक ही परिवार के तीन यात्रियों नीलू गौतम, रिधिमा गौतम, सार्थक गौतम की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- बुलढाणा हादसे वाली जगह पर पहुंचे शिंदे और फडणवीस, हादसे में 26 यात्रियों की मौत, पुलिस हिरासत में बस ड्राइवर और कंडक्टर

कोल्हापुर फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने तुरंत बचाव अभियान चलाया और अन्य घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. चूंकि पुइखाडी कोल्हापुर राधानगरी रोड पर एक घाट रोड है. इसलिए आधी रात के आसपास इस स्थान पर वाहनों की आवाजाही नहीं रहती है. आधी रात में दुर्घटना के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारी बचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बचाव कार्य जल्दी शुरू होने से घायल यात्रियों को इलाज के लिए जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में गंभीर रूप से घायलों को समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.