मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के लिये आरटी-पीसीआर जांच की कीमत बुधवार को 1000 रुपये से घटा कर 500 रुपये कर दिया है. एंटीजन जांच के शुल्क में भी कमी की गयी है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी घोषणा की.
महामारी की शुरूआत में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 4500 रुपये थी और राज्य सरकार ने समय-समय पर इसे कम किया है.
लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप व्यास ने बताया कि जांच के लिये नयी दरें 500 रुपये, 600 रुपये एवं 800 रुपये निर्धारित की गयी हैं.
पढ़ें- 6 महीनों में आए सबसे ज्यादा 72 हजार नए केस, 24 घंटे में 459 मौतें
उन्होने बताया कि केंद्र पर जा कर नमूना देने पर जांच के लिये 500 रुपये लिए जायेंगे, जबकि कोविड देखभाल केंद्र अथवा पृथक-वास केंद्र से नमूना एकत्र करने पर 600 रुपये देने होंगे और घर से नमूना लेने पर 800 रुपये शुल्क देय होगा.
इसी प्रकार एंटी बॉडीज जांच कराने पर 250 रुपये, 300 रुपये और 400 रुपये देने होंगे.