ठाणे : जिले के भिवंडी इलाके के शादी समारोह के दौरान एक मैरिज हॉल में आग लग जाने से बड़ा हादसा टल गया. हालांकि आग से 20 से 25 दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए.
भिवंडी शहर के खांडूपाड़ा इलाके में अंसारी मैरिज हॉल में उस समय आग लग गई जब शादी की रस्में चल रही थीं. इस दौरान वाहन पार्किंग की खुली जगह में पटाखे फोड़े जा रहे थे. इसी दौरान पटाखों से टेंट में आग लग गई जो धीरे-धीरे फैल गई. आग से 20 से 25 दोपहिया वाहन जल गए तो कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है. आग की वजह से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें - ठाणे: इमारत के बिजली मीटर वाले कमरे में आग लगी, 17 परिवारों को बाहर निकाला गया
ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की चार गाड़ियाें द्वारा आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि मैरिज हॉल में सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए किए गए थे.