ETV Bharat / bharat

Maharashtra Board 12th Result : महाराष्ट्र में 12वीं के नतीजे घोषित, 99.63 फीसदी हुए पास - Maha 12th results

महाराष्ट्र में आज 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा में कुल 99.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 7:03 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) द्वारा महाराष्ट्र में आज 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा में 99.63 फीसदी छात्र पास हुए. लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पछाड़ा है.

इसमें साइंस फैकल्टी के 99.45 फीसदी, आर्ट्स से 99.83 फीसदी, कॉमर्स से 99.91 फीसदी और हायर सेकेंडरी बिजनेस कोर्स से 98.80 फीसदी पास हुए हैं. परिणाम में कोंकण क्षेत्र 99.81 पास प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा वहीं औरंगाबाद क्षेत्र राज्य में सबसे कम 99.34 पास प्रतिशत रहा.

मूल्यांकन में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.73 रहा, जबकि लड़कों का 99.54 प्रतिशत और दिव्यांग छात्रों का 99.59 प्रतिशत उत्तीर्ण हुआ.

क्षेत्रवार पास प्रतिशत औरंगाबाद - 99.34 प्रतिशत, मुंबई - 99.79 प्रतिशत, कोल्हापुर - 99.67 प्रतिशत, अमरावती - 99.37 प्रतिशत, नासिक - 99.61 प्रतिशत, लातूर - 99.65 प्रतिशत, कोंकण - 99.81 प्रतिशत रहे.

बोर्ड के अध्यक्ष दिनकर पाटिल ने कहा कि इस साल COVID-19 महामारी के कारण हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSC) के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी और अंकों की गणना छात्रों के प्रदर्शन के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर की गई थी.

उन्हाेंने कहा परिणाम https://mh-hsc.ac.in पर उपलब्ध हैं.

पुणे : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) द्वारा महाराष्ट्र में आज 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा में 99.63 फीसदी छात्र पास हुए. लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पछाड़ा है.

इसमें साइंस फैकल्टी के 99.45 फीसदी, आर्ट्स से 99.83 फीसदी, कॉमर्स से 99.91 फीसदी और हायर सेकेंडरी बिजनेस कोर्स से 98.80 फीसदी पास हुए हैं. परिणाम में कोंकण क्षेत्र 99.81 पास प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा वहीं औरंगाबाद क्षेत्र राज्य में सबसे कम 99.34 पास प्रतिशत रहा.

मूल्यांकन में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.73 रहा, जबकि लड़कों का 99.54 प्रतिशत और दिव्यांग छात्रों का 99.59 प्रतिशत उत्तीर्ण हुआ.

क्षेत्रवार पास प्रतिशत औरंगाबाद - 99.34 प्रतिशत, मुंबई - 99.79 प्रतिशत, कोल्हापुर - 99.67 प्रतिशत, अमरावती - 99.37 प्रतिशत, नासिक - 99.61 प्रतिशत, लातूर - 99.65 प्रतिशत, कोंकण - 99.81 प्रतिशत रहे.

बोर्ड के अध्यक्ष दिनकर पाटिल ने कहा कि इस साल COVID-19 महामारी के कारण हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSC) के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी और अंकों की गणना छात्रों के प्रदर्शन के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर की गई थी.

उन्हाेंने कहा परिणाम https://mh-hsc.ac.in पर उपलब्ध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.