मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के तबादले की हवा चलने के साथ ही राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गई है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक बार फिर रविवार को मुंबई के दौरे पर हैं. बताया जा रहा है कि अमित शाह एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं, लेकिन राजनीतिक बहस तेज हो गई है. शाह विले पार्ले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी में हिस्सा लिया.
अमित शाह के दौरे से शिंदे गुट और राज्य के भाजपा नेताओं में बेचैनी है. एनसीपी के नेता और विपक्ष के नेता अजीत पवार पर्दे के पीछे से बीजेपी के करीब आ रहे हैं और इससे शिंदे गुट के नेता और भी अधिक बेचैन हैं. महाविकास अघाड़ी में जहां कई मुद्दों पर मनमुटाव देखने को मिल रहा है, वहीं एनसीपी नेता शरद पवार का बयान भी मौजूदा राजनीति में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है. इन तमाम राजनीतिक घटनाक्रमों की पृष्ठभूमि में भले ही अमित शाह निजी कारणों से मुंबई पहुंचे हैं, लेकिन सबकी निगाहें उनकी इस यात्रा पर है. एक महीने में अमित शाह का यह दूसरा मुंबई दौरा है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पिछले हफ्ते अचानक तीन दिन की छुट्टी पर चले गए थे. इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हुईं. ऐसे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूदा राजनीतिक हालात पर अमित शाह के साथ आमने-सामने बताए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के लिए बीजेपी ने मुंबई के विले पार्ले स्थित दहनुकर कॉलेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अमित शाह मौजूद रहे.