ETV Bharat / bharat

Lulu Mall Controversy: महंत राजू दास बोले, लव जिहाद की साजिश है, मॉल में काम करने न जाएं हिंदू माताएं-बहनें - महंत राजू दास बोले लव जिहाद की साजिश है

लुलु मॉल विवाद को लेकर अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने कहा है कि यह लव जिहाद की साजिश है. हिंदू माताएं-बहनें मॉल में काम करने न जाएं.

महंत राजू दास
महंत राजू दास
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 7:40 PM IST

अयोध्याः यूपी का सबसे बड़ा लुलु मॉल विवादों में घिर गया है. मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद हिंदू धर्म के लोगों ने यहां पर हनुमान चालीसा पढ़ने की जिद कर डाली. हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसे लेकर अयोध्या के संतों ने कड़ी नाराजगी जताई है. हनुमानगढ़ी पीठ के पुजारी वरिष्ठ संत राजू दास ने लखनऊ जिला प्रशासन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है और दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

महंत राजू दास

कहा कि लखनऊ के लूलू माल धर्म विशेष की धार्मिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है.जब वहां पर नमाज अदा की जाती है तो कोई कार्रवाई नहीं होती लेकिन अगर हिंदू समुदाय के दो युवक हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है यह निश्चित रूप से एक दोहरे रवैया को प्रदर्शित कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः लुलु मॉल विवादः मॉल प्रबंधन की सफाई, 80% कर्मचारी हिंदू, शेष मुस्लिम, सिख और ईसाई

मॉल में 80 प्रतिशत मुस्लिम और 20 प्रतिशत हिंदू लड़कियों के काम करने की चर्चा को लेकर उन्होंने गंभीर आरोप लगाए. कहा कि लखनऊ के लुलु मॉल में लव जिहाद की साजिश चल रही है. जिस तरह से मॉल में 80 फीसदी पुरुष कर्मचारियों की भर्ती धर्म विशेष को देखकर की गई है और 20 फ़ीसदी महिला कर्मचारियों की भर्ती सिर्फ हिंदू लड़कियों की की गई है उससे यह साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं इस मॉल में लव जिहाद की साजिश चल रही है. सभी हिंदू बहनों व महिलाओं से अपील है कि वह इस मॉल में काम करने के लिए न जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्याः यूपी का सबसे बड़ा लुलु मॉल विवादों में घिर गया है. मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद हिंदू धर्म के लोगों ने यहां पर हनुमान चालीसा पढ़ने की जिद कर डाली. हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसे लेकर अयोध्या के संतों ने कड़ी नाराजगी जताई है. हनुमानगढ़ी पीठ के पुजारी वरिष्ठ संत राजू दास ने लखनऊ जिला प्रशासन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है और दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

महंत राजू दास

कहा कि लखनऊ के लूलू माल धर्म विशेष की धार्मिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है.जब वहां पर नमाज अदा की जाती है तो कोई कार्रवाई नहीं होती लेकिन अगर हिंदू समुदाय के दो युवक हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है यह निश्चित रूप से एक दोहरे रवैया को प्रदर्शित कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः लुलु मॉल विवादः मॉल प्रबंधन की सफाई, 80% कर्मचारी हिंदू, शेष मुस्लिम, सिख और ईसाई

मॉल में 80 प्रतिशत मुस्लिम और 20 प्रतिशत हिंदू लड़कियों के काम करने की चर्चा को लेकर उन्होंने गंभीर आरोप लगाए. कहा कि लखनऊ के लुलु मॉल में लव जिहाद की साजिश चल रही है. जिस तरह से मॉल में 80 फीसदी पुरुष कर्मचारियों की भर्ती धर्म विशेष को देखकर की गई है और 20 फ़ीसदी महिला कर्मचारियों की भर्ती सिर्फ हिंदू लड़कियों की की गई है उससे यह साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं इस मॉल में लव जिहाद की साजिश चल रही है. सभी हिंदू बहनों व महिलाओं से अपील है कि वह इस मॉल में काम करने के लिए न जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 17, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.