मुंबई : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि केंद्र को गरीब लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के लिए निशुल्क टीका उपलब्ध नहीं कराती तो ऐसी सूरत में महाराष्ट्र सरकार इस बारे में 'उपयुक्त कदम' उठाएगी.
टोपे ने संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 की दो खुराक की कीमत करीब 500 रुपये होगी और प्रत्येक व्यक्ति को दो खुराक लेने की आवश्यकता होगी.
उन्होंने कहा, 'हालांकि, मेरी राय है कि केंद्र को टीके की खरीद का खर्च वहन करना चाहिए और उन्हें महाराष्ट्र को उपलब्ध कराना चाहिए. गरीब लोगों के लिए टीके के वास्ते 500 रुपये खर्च करना आसान नहीं होगा.'
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह उम्मीद कर रही है कि केंद्र सरकार कम से कम गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों को निशुल्क टीका उपलब्ध कराएगी.
उन्होंने कहा, 'अगर केंद्र सरकार हमारी उम्मीदों के अनुसार कदम नहीं उठाती है तो मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री इस बारे में उपयुक्त कदम उठाएंगे.'
पढ़ें-दो देसी वैक्सीनों को मिली अनुमति, जाने ये कैसे करेंगी काम !
टोपे ने कहा, 'महाराष्ट्र को टीके की उपलब्धता के संबंध में अगले 10 दिनों में जानकारी मिलेगी. केंद्र द्वारा इस बारे में और अधिक जानकारी साझा किए जाने के बाद हमारे लिए तस्वीर साफ हो पाएगी.'