गाजीपुर: माफिया मुख्तार अंसारी और उसके गैंग के सदस्यों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मुख्तार अंसारी के शूटरों में शुमार अंगद राय को बिहार पुलिस ने बुधवार शाम को गिरफ्तार किया. बिहार पुलिस के गिरफ्त में आए अंगद राय के पास से शराब भी बरामद हुई है. बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में शूटर अंगद राय की गिरफ्तारी हुई.
अभी हाल ही में अंगद राय के ऊपर गवाह को धमकाने का एक नया मुकदमा दर्ज हुआ है. इसमें गाजीपुर पुलिस अंगद राय के सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. लेकिन, शूटर अंगद राय को गाजीपुर पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो पाई थी. अंगद राय को बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मुख्तार अंसारी के शूटरों में शुमार अंगद राय के ऊपर कई संगीन मामले दर्ज हैं. हत्या और गवाहों को धमकाने जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. इन्हीं सब मामलों को लेकर पुलिस अंगद राय के घर पर छापेमारी कर रही थी. साथ ही जगह-जगह दबिश दे रही थी. अभी फिलहाल अंगद राय बिहार पुलिस की गिरफ्त में है. अब देखना है कि गाजीपुर पुलिस अंगद राय को लेने के लिए बिहार कब जाती है.
यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case : क्या उमेश पाल हत्याकांड में तीन और कारों में थे शूटर और उनके मददगार ?