देहरादून (उत्तराखंड): चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनावों की तरीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दल वोटों के गुणा-भाग में जुट गए हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही उत्तराखंड के दौरे आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गंगा किनारे विशेष पूचा अर्चना करेंगे.
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सोमवार 9 अक्टूबर शाम को फ्लाइट से सीधे देहरादून के जौलीग्राट एयरपोर्ट पहुंचेगे. यहां से वो सीधे ऋषिकेश के पास परमार्थ निकेतन आश्रम जाएंगे, जहां शिवराज सिंह चौहान स्वामी चिदानंद मुनि से मुलाकात करेंगे.
पढ़ें- Assembly Elections 2023 Dates: मिजोरम में 7, एमपी में 17, राजस्थान में 23, छत्तीसगढ़ में 7 और 17, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग
सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऋषिकेश का कार्यक्रम आज आचनक ही बना है. बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान परमार्थ निकेतन के प्रमुख चिदानंद मुनि से मुलाकात के साथ-साथ एक विशेष पूजा अनुष्ठान में भी भाग ले सकते हैं. हालांकि इस बारे में परमार्थ निकेतन आश्रम की तरफ कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है.
परमार्थ निकेतन आश्रम की तरफ से सिर्फ इतना बताया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वामी चिदानंद मुनि से मिलने का कार्यक्रम है. वो यहां कब तक रुकेंगे और किस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, इसकी जानकारी अभी उनके पास भी नहीं है.
पढ़ें- पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे पर हरीश रावत ने किया कटाक्ष, बोले- ये उनका चुनावी दौरा
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान समय-समय पर देवभूमि उत्तराखंड आते रहते हैं. पांच साल पहले भी मध्य प्रदेश चुनावों के दौरान शिवराज सिंह चौहान हरिद्वार आए और यहां हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की थी. गौरतलब हो कि सात अक्टूबर को टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हिस्सा लेना था, लेकिन वे और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल बैठक में शामिल नहीं हो सके थे. दोनों ने वर्चुअली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लिया था.