ETV Bharat / bharat

बिरला ने पैंगोंग झील का दौरा किया; संरपंचों, जवानों से बातचीत की - Pangong Tso

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लद्दाख के स्थानीय लोगों और रक्षा कर्मियों के बीच अद्भुत तालमेल है जो इस क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित बनाता है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 9:04 PM IST

श्रीनगर : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लद्दाख के स्थानीय लोगों और रक्षा कर्मियों के बीच अद्भुत तालमेल है जो इस क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित बनाता है.

पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तिकरण के लिए संसदीय कार्यक्रम के तहत लद्दाख क्षेत्र के तीन दिवसीय दौर पर आए ओम बिरला ने पैंगोंग सो (झील) का दौरा किया.वह लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास दूर-दराज के इलाकों का दौरा करने वाले संभवत: पहले लोकसभा अध्यक्ष हैं.

इसे भी पढे़ं-जलियांवाला बाग के नए परिसर के उद्घाटन पर बोले पीएम, अतीत की विभीषिकाओं को नजरअंदाज करना सही नहीं

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ और विपक्ष दोनों पक्षों के सांसदों ने पैंगोंग झील और आसपास के इलाकों का दौरा किया है और देशभर से पर्यटक इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. बिरला ने यहां के स्थानीय सरपंचों, पर्वतीय परिषद सदस्यों और पर्यटकों से भी बातचीत की.

उन्होंने कहा, स्थानीय ग्रामीणों और सशस्त्र कर्मियों के बीच एक अद्भुत तालमेल है जो इस क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित बना रहा है.बिरला ने इलाके में तैनात सेना के जवानों से भी बातचीत की है.ओम बिरला रविवार को श्रीनगर के दौरे पर है और वह पंचायत सदस्यों के एक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लद्दाख के स्थानीय लोगों और रक्षा कर्मियों के बीच अद्भुत तालमेल है जो इस क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित बनाता है.

पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तिकरण के लिए संसदीय कार्यक्रम के तहत लद्दाख क्षेत्र के तीन दिवसीय दौर पर आए ओम बिरला ने पैंगोंग सो (झील) का दौरा किया.वह लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास दूर-दराज के इलाकों का दौरा करने वाले संभवत: पहले लोकसभा अध्यक्ष हैं.

इसे भी पढे़ं-जलियांवाला बाग के नए परिसर के उद्घाटन पर बोले पीएम, अतीत की विभीषिकाओं को नजरअंदाज करना सही नहीं

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ और विपक्ष दोनों पक्षों के सांसदों ने पैंगोंग झील और आसपास के इलाकों का दौरा किया है और देशभर से पर्यटक इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. बिरला ने यहां के स्थानीय सरपंचों, पर्वतीय परिषद सदस्यों और पर्यटकों से भी बातचीत की.

उन्होंने कहा, स्थानीय ग्रामीणों और सशस्त्र कर्मियों के बीच एक अद्भुत तालमेल है जो इस क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित बना रहा है.बिरला ने इलाके में तैनात सेना के जवानों से भी बातचीत की है.ओम बिरला रविवार को श्रीनगर के दौरे पर है और वह पंचायत सदस्यों के एक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.