नई दिल्ली : दिल्ली में लिक्वफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के नए रसोई गैस सिलेंडर की कीमत कल सुबह 12 बजे से लागू होगी.
एलपीजी की कीमते बढ़ने के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. इस संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए इसे लूट बताया है. उन्होंने कहा जनता से लूट, सिर्फ दो का विकास.
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने टवीट किया, अबकी बार, चौतरफा महंगाई की मार !
- घरेलू गैस सिलेंडर के दाम ₹50 बढ़ाए,
- दिसंबर 2020 से आज तक ढाई महीने में ₹175 प्रति सिलेंडर कीमत बढ़ाई.
- दिसंबर 2020 में गैस सिलेंडर का रेट ₹594 था. अब कीमत ₹769 प्रति सिलेंडर हुई.
अच्छे दिन ?
बता दें कि यह फरवरी के महीने में दूसरी कीमत वृद्धि है. इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने चार फरवरी को मेट्रो शहरों में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि की थी. एलपीजी की कीमत में वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं.
वहीं, महाराष्ट्र के लातूर जिला परिषद की आम बैठक में उन कर्मचारियों के वेतन से 30 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लिया गया है, जो बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल नहीं करते हैं. कटौती किया गया यह वेतन सीधे माता-पिता के खाते में जमा किया जाएगा.