ETV Bharat / bharat

मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रेमी युगल ने रचाई शादी, स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल हुए

महेंद्रन एक पारिवारिक विवाद के बाद बाइपोलर अफेक्टिव डिसऑर्डर से पीड़ित थे और दीपा को अपने पिता की मृत्यु का आघात लगा था. दोनों अस्पताल में मिले और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए.

मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रेमी युगल ने रचाई शादी, स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल हुए
मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रेमी युगल ने रचाई शादी, स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल हुए
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 1:37 PM IST

चेन्नई: कहा जाता है कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं, लेकिन 225 साल पुराने मानसिक स्वास्थ्य संस्थान (आईएमएच), चेन्नई के दो मरीजों के मामले में दैवीय इच्छा थी कि दोनों की शादी इस अस्पताल परिसर में हो. यह एशिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा मानसिक अस्पताल है. दो साल पहले इस अस्पताल में इलाज के लिए आए महेंद्रन और दीपा को इलाज के दौरान ही आपस में प्यार हो गया. उन्होंने शुक्रवार को चिकित्सकों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में आईएमएच परिसर में ही शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. उनकी शादी तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने अपनी मौजूदगी में सम्पन्न करवाई.

पढ़ें: DRDO CEPTTAM 10 : डीआरडीओ ने अब निकाली 1061 पदों की भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन

सुब्रमण्यम ने चिकित्सकों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अलग तरह की और मेरे जीवन की पहली ऐसी शादी है. आईएमएच के निदेशक और कर्मचारियों ने एक पुजारी की उपस्थिति में शादी समारोह का आयोजन किया. ऐसा लग रहा था कि जैसे कि यह उनके अपने परिवार की शादी हो. तमिल में 'सीर वारिसाई' के रूप में मशहूर उपहारों की आकर्षक श्रृंखला के अलावा इस अवसर पर दंपती को उस वक्त सुखद आश्चर्य हुआ जब मंत्री ने उन्हें 15000 रुपये मासिक वेतन पर आईएमएच में वार्ड मैनेजर के रूप में उन्हें नियुक्त किये जाने के पत्र प्रदान किये.

पढ़ें: UN MEET: जयशंकर बोले, आतंकवाद का मुकाबला हमारी पहली प्राथमिकता

चेन्नई के 42 वर्षीय दूल्हे महेंद्रन को पहली नजर में दीपा से प्यार हो गया था और उन्होंने 36 वर्षीया दीपा के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा जिस पर निर्णय के लिए उन्होंने (दुल्हन ने) समय मांगा था. दीपा ने कहा कि मैं तुरंत जवाब नहीं दे सकी और इसलिए मैंने समय मांगा और जब मैंने 'हां' कहा तो वह (महेंद्रन) उत्साहित हो गए. महेंद्रन का बायपोलर डिस्आर्डर का इलाज चल रहा था जबकि दीपा अपने पिता की मौत के बाद तनाव का इलाज करा रही थीं .

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

चेन्नई: कहा जाता है कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं, लेकिन 225 साल पुराने मानसिक स्वास्थ्य संस्थान (आईएमएच), चेन्नई के दो मरीजों के मामले में दैवीय इच्छा थी कि दोनों की शादी इस अस्पताल परिसर में हो. यह एशिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा मानसिक अस्पताल है. दो साल पहले इस अस्पताल में इलाज के लिए आए महेंद्रन और दीपा को इलाज के दौरान ही आपस में प्यार हो गया. उन्होंने शुक्रवार को चिकित्सकों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में आईएमएच परिसर में ही शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. उनकी शादी तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने अपनी मौजूदगी में सम्पन्न करवाई.

पढ़ें: DRDO CEPTTAM 10 : डीआरडीओ ने अब निकाली 1061 पदों की भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन

सुब्रमण्यम ने चिकित्सकों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अलग तरह की और मेरे जीवन की पहली ऐसी शादी है. आईएमएच के निदेशक और कर्मचारियों ने एक पुजारी की उपस्थिति में शादी समारोह का आयोजन किया. ऐसा लग रहा था कि जैसे कि यह उनके अपने परिवार की शादी हो. तमिल में 'सीर वारिसाई' के रूप में मशहूर उपहारों की आकर्षक श्रृंखला के अलावा इस अवसर पर दंपती को उस वक्त सुखद आश्चर्य हुआ जब मंत्री ने उन्हें 15000 रुपये मासिक वेतन पर आईएमएच में वार्ड मैनेजर के रूप में उन्हें नियुक्त किये जाने के पत्र प्रदान किये.

पढ़ें: UN MEET: जयशंकर बोले, आतंकवाद का मुकाबला हमारी पहली प्राथमिकता

चेन्नई के 42 वर्षीय दूल्हे महेंद्रन को पहली नजर में दीपा से प्यार हो गया था और उन्होंने 36 वर्षीया दीपा के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा जिस पर निर्णय के लिए उन्होंने (दुल्हन ने) समय मांगा था. दीपा ने कहा कि मैं तुरंत जवाब नहीं दे सकी और इसलिए मैंने समय मांगा और जब मैंने 'हां' कहा तो वह (महेंद्रन) उत्साहित हो गए. महेंद्रन का बायपोलर डिस्आर्डर का इलाज चल रहा था जबकि दीपा अपने पिता की मौत के बाद तनाव का इलाज करा रही थीं .

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.