ETV Bharat / bharat

अनोखी रेस : हाथ में लोटा लेकर दौड़ीं सास, बहू ने पहनाया मेडल - odf villagers run with lota

भोपाल के ODF याने खुले में शौच मुक्त गांव में अनोखी दौड़ देखने को मिली. इस रेस में सासें हाथ में लोटा लेकर दौड़ी. जिस सास के लोटे में ज्यादा पानी बचा उसे विजेता घोषित किया गया. विजेता सास को उसी की बहु ने मेडल पहनाया. इस दौड़ का मुख्य उद्देश खुले में शौच मुक्त के प्रति जागरूकता फैलाना है.

लोटा दौड़
लोटा दौड़
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 3:13 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल में खुले में शौच (ODF) के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए अनोखी रेस का आयोजन किया गया. इस दौड़ में सास हाथ में पानी से भरा लोटा लेकर 100 मीटर तक दौड़ीं. जिसके लोटे से सबसे कम पानी छलका वो सास इस दौड़ की विजेता बनीं. विजेता को उनकी बहू ने ही मेडल पहनाया.

खुले में शौच के खिलाफ लोटा दौड़

बहुओं को खुले में शौच के लिए न जाना पड़ा, इसके लिए उनकी सास ने उनके सामने लोटे फेंक कर खुले में शौच न जाने का संदेश दिया. भोपाल के फंदा ब्लॉक में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में सास ने हाथ में पानी का भरा लोटा लेकर लगभग 100 मीटर तक दौड़ लगाई. उसके बाद उन्होंने अपनी बहुओं के पास पहुंचकर लोटे जमीन पर फेंक दिए.

कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ODF घोषित हो चुके गांवों में जागरुकता लाना है. इस प्रतियोगिता में 50 से 60 वर्ष की महिलाओं ने भी भाग लिया.

महिलाओं ने दौड़ में हिस्सा लेकर दिया संदेश

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं ने बताया कि उन्हें अब तक खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब उनके घरों में टॉयलेट की व्यवस्था हो गई है इसलिए अब वो आने वाली पीढ़ी और अपनी बहुओं को यह संदेश देना चाहती हैं कि आप लोग अब खुले में शौच जाने के लिए मजबूर नहीं है. हम आपके सामने लोटा फेंक रहे हैं. अब आपको इस लोटे को उठाने की आवश्यकता भी नहीं है.

इस दौड़ में सास राधा बहू भावना को प्रथम स्थान मिला. वहीं सास मंजू बहू अभिलाषा को दूसरा और अर्पिता बहू उर्मिला को तीसरा स्थान मिला. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा ने सभी महिलाओं को धन्यवाद दिया. सीईओ ने प्रतिभागियों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सरपंच ने संपूर्ण गांव को स्वच्छता की शपथ दिलाई. गांव की महिलाओं ने भी बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें- भोपाल नगर निगम चलाएगा रोको टोको अभियान, खुले में शौच करने वालों की खैर नहीं

भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल में खुले में शौच (ODF) के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए अनोखी रेस का आयोजन किया गया. इस दौड़ में सास हाथ में पानी से भरा लोटा लेकर 100 मीटर तक दौड़ीं. जिसके लोटे से सबसे कम पानी छलका वो सास इस दौड़ की विजेता बनीं. विजेता को उनकी बहू ने ही मेडल पहनाया.

खुले में शौच के खिलाफ लोटा दौड़

बहुओं को खुले में शौच के लिए न जाना पड़ा, इसके लिए उनकी सास ने उनके सामने लोटे फेंक कर खुले में शौच न जाने का संदेश दिया. भोपाल के फंदा ब्लॉक में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में सास ने हाथ में पानी का भरा लोटा लेकर लगभग 100 मीटर तक दौड़ लगाई. उसके बाद उन्होंने अपनी बहुओं के पास पहुंचकर लोटे जमीन पर फेंक दिए.

कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ODF घोषित हो चुके गांवों में जागरुकता लाना है. इस प्रतियोगिता में 50 से 60 वर्ष की महिलाओं ने भी भाग लिया.

महिलाओं ने दौड़ में हिस्सा लेकर दिया संदेश

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं ने बताया कि उन्हें अब तक खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब उनके घरों में टॉयलेट की व्यवस्था हो गई है इसलिए अब वो आने वाली पीढ़ी और अपनी बहुओं को यह संदेश देना चाहती हैं कि आप लोग अब खुले में शौच जाने के लिए मजबूर नहीं है. हम आपके सामने लोटा फेंक रहे हैं. अब आपको इस लोटे को उठाने की आवश्यकता भी नहीं है.

इस दौड़ में सास राधा बहू भावना को प्रथम स्थान मिला. वहीं सास मंजू बहू अभिलाषा को दूसरा और अर्पिता बहू उर्मिला को तीसरा स्थान मिला. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा ने सभी महिलाओं को धन्यवाद दिया. सीईओ ने प्रतिभागियों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सरपंच ने संपूर्ण गांव को स्वच्छता की शपथ दिलाई. गांव की महिलाओं ने भी बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें- भोपाल नगर निगम चलाएगा रोको टोको अभियान, खुले में शौच करने वालों की खैर नहीं

Last Updated : Oct 13, 2021, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.