ETV Bharat / bharat

ऑनलाइन रमी गेम में गंवाए 50 लाख रुपये, कर्ज से छुटकारा पाने के लिए बनाई बैंक लूटने की योजना - अठानी बैंक डकैती के प्रयास मामले

केरल के त्रिशूर में अठानी बैंक में लूट का प्रयास करने के मामले में आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की है, जिसे पता चला है कि आरोपी ने अपने कर्जे को उतारने के लिए इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी.

accused of attempting to rob a bank
बैंक लूटने का प्रयास करने वाला आरोपी
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 9:19 PM IST

त्रिशूर: केरल के त्रिशूर अठानी बैंक डकैती के प्रयास मामले में आरोपी ग्राम क्षेत्र सहायक, लिजो ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था. लिजो ने पुलिस को बताया कि उस पर रमी खेलने से 50 लाख रुपये की देनदारी समेत 73 लाख रुपये से अधिक का कर्ज है. बता दें कि लिजो थेक्कुमकारा विलेज में फील्ड असिस्टेंट के तौर पर कार्यरत है.

गौरतलब है कि लिजो ने शनिवार शाम 4.30 बजे अथानी में फेडरल बैंक को लूटने का प्रयास किया. उसे फेडरल बैंक की इसी शाखा से कर्ज मिला था. उसने कर्मचारियों पर पेट्रोल डाल दिया और बैंक लूटने की धमकी दी. उसने लॉकरों की चाबियां रखने वाले बैंक अधिकारियों को धमकाया. इसके लिए वह असिस्टेंट मैनेजर की सीट तक पहुंच गया. लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और बांध कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पहले तो लोगों और पुलिस को लगा कि लिजो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. लेकिन आगे की पूछताछ के बाद, आरोपी ने अपने आर्थिक बोझ को उजागर किया. लिजो ने पुलिस को बताया कि उस पर 73 लाख रुपये से अधिक का कर्ज था, जिसमें 23 लाख रुपये का होम लोन और 50 लाख रुपये रम्मी में गंवा गया था. वह दोस्तों से बड़ी रकम उधार लेकर रम्मी खेलता था.

कर्ज के बोझ के कारण लिजो एक हफ्ते से गंभीर मानसिक तनाव में था. फिर उसने बैंक लूटने की योजना बनाई, लेकिन वह इसमें असफल रहा. पुलिस ने उसपर हत्या के प्रयास व लूट के प्रयास का मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी को बैंक ले गई और साक्ष्य जुटाए गए. वडकंचेरी पुलिस ने यह भी बताया कि वे आरोपियों के बैंक लेनदेन की जांच करेंगे.

त्रिशूर: केरल के त्रिशूर अठानी बैंक डकैती के प्रयास मामले में आरोपी ग्राम क्षेत्र सहायक, लिजो ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था. लिजो ने पुलिस को बताया कि उस पर रमी खेलने से 50 लाख रुपये की देनदारी समेत 73 लाख रुपये से अधिक का कर्ज है. बता दें कि लिजो थेक्कुमकारा विलेज में फील्ड असिस्टेंट के तौर पर कार्यरत है.

गौरतलब है कि लिजो ने शनिवार शाम 4.30 बजे अथानी में फेडरल बैंक को लूटने का प्रयास किया. उसे फेडरल बैंक की इसी शाखा से कर्ज मिला था. उसने कर्मचारियों पर पेट्रोल डाल दिया और बैंक लूटने की धमकी दी. उसने लॉकरों की चाबियां रखने वाले बैंक अधिकारियों को धमकाया. इसके लिए वह असिस्टेंट मैनेजर की सीट तक पहुंच गया. लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और बांध कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पहले तो लोगों और पुलिस को लगा कि लिजो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. लेकिन आगे की पूछताछ के बाद, आरोपी ने अपने आर्थिक बोझ को उजागर किया. लिजो ने पुलिस को बताया कि उस पर 73 लाख रुपये से अधिक का कर्ज था, जिसमें 23 लाख रुपये का होम लोन और 50 लाख रुपये रम्मी में गंवा गया था. वह दोस्तों से बड़ी रकम उधार लेकर रम्मी खेलता था.

कर्ज के बोझ के कारण लिजो एक हफ्ते से गंभीर मानसिक तनाव में था. फिर उसने बैंक लूटने की योजना बनाई, लेकिन वह इसमें असफल रहा. पुलिस ने उसपर हत्या के प्रयास व लूट के प्रयास का मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी को बैंक ले गई और साक्ष्य जुटाए गए. वडकंचेरी पुलिस ने यह भी बताया कि वे आरोपियों के बैंक लेनदेन की जांच करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.