ETV Bharat / bharat

Karnataka News: 21 लाख के टमाटर लेकर निकला ट्रक लापता, ढूंढती रही तीन राज्यों की पुलिस - tomato price news

टमाटर की बढ़ती कीमतों ने इसकी सुरक्षा को लेकर भी चिंता पैदा कर दी है. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक में सामने आया जब 21 लाख के टमाटर लेकर निकला ट्रक लापता हो गया.

lorry carrying tomatoes worth Rs 21 lakh
टमाटर लेकर निकला ट्रक लापता
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 6:56 PM IST

कोलार (कर्नाटक): कोलार के एपीएमसी बाजार से टमाटरों से भरी जयपुर भेजी गई एक लॉरी (ट्रक) लापता हो गई. बाद में वह राजस्थान के जालोर जिले में खाली पाई गई. पुलिस ने सोमवार को बताया कि 27 जुलाई को कोलार से राजस्थान के जयपुर के लिए करीब 21 लाख रुपये के 750 डिब्बे टमाटर लेकर भेजी गई एक लॉरी लापता हो गई.

पुलिस के मुताबिक, कोलार एपीएमसी मार्केट के एजी ट्रेडर्स के सकलैन और एसवीटी ट्रेडर्स के मुनीरेड्डी ने 27 जुलाई को मेहत ट्रांसपोर्ट की लॉरी में करीब 750 पेटी टमाटर जयपुर भेजे थे. लॉरी को रविवार रात जयपुर पहुंचना था, लेकिन रविवार शाम से लॉरी के ड्राइवर अनवर से संपर्क नहीं हो पाया. मेहत ट्रांसपोर्ट के मालिक सादिक का भी लॉरी से संपर्क नहीं हो सका. इसकी शिकायत एपीएमसी व्यापारियों ने कोलार नगर थाने में की थी.

पुलिस जांच में पता चला कि लॉरी ड्राइवर अनवर बिना किसी से संपर्क किए लॉरी लेकर चला गया और टमाटर बेच दिए. ड्राइवर ने टमाटरों को गुजरात के अहमदाबाद में प्रकाश नाम के शख्स को बेचा गया. बाद में पता चला कि वह लॉरी को राजस्थान के जालौर में छोड़कर भाग गया. पुलिस ने बताया कि खाली लॉरी जालोर में एक पेट्रोल पंप के पास मिली.

कोलार में मेहत ट्रांसपोर्ट के मालिक साधिक घटना के सिलसिले में पहले ही गुजरात पहुंच चुके हैं. फिलहाल लॉरी के मालिक ने घटना की शिकायत गुजरात के संबंधित थाने में दर्ज कराई है.

कोलार एपीएमसी एशिया की दूसरी सबसे बड़ी टमाटर मंडी है. यहां से देश के कई राज्यों में टमाटर भेजे जाते हैं. टमाटर की कीमतें आसमान छूने के कारण कोलार में एपीएमसी बाजार के आसपास पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है. मंडी मालिकों ने निजी सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं.

ये भी पढ़ें-

कोलार (कर्नाटक): कोलार के एपीएमसी बाजार से टमाटरों से भरी जयपुर भेजी गई एक लॉरी (ट्रक) लापता हो गई. बाद में वह राजस्थान के जालोर जिले में खाली पाई गई. पुलिस ने सोमवार को बताया कि 27 जुलाई को कोलार से राजस्थान के जयपुर के लिए करीब 21 लाख रुपये के 750 डिब्बे टमाटर लेकर भेजी गई एक लॉरी लापता हो गई.

पुलिस के मुताबिक, कोलार एपीएमसी मार्केट के एजी ट्रेडर्स के सकलैन और एसवीटी ट्रेडर्स के मुनीरेड्डी ने 27 जुलाई को मेहत ट्रांसपोर्ट की लॉरी में करीब 750 पेटी टमाटर जयपुर भेजे थे. लॉरी को रविवार रात जयपुर पहुंचना था, लेकिन रविवार शाम से लॉरी के ड्राइवर अनवर से संपर्क नहीं हो पाया. मेहत ट्रांसपोर्ट के मालिक सादिक का भी लॉरी से संपर्क नहीं हो सका. इसकी शिकायत एपीएमसी व्यापारियों ने कोलार नगर थाने में की थी.

पुलिस जांच में पता चला कि लॉरी ड्राइवर अनवर बिना किसी से संपर्क किए लॉरी लेकर चला गया और टमाटर बेच दिए. ड्राइवर ने टमाटरों को गुजरात के अहमदाबाद में प्रकाश नाम के शख्स को बेचा गया. बाद में पता चला कि वह लॉरी को राजस्थान के जालौर में छोड़कर भाग गया. पुलिस ने बताया कि खाली लॉरी जालोर में एक पेट्रोल पंप के पास मिली.

कोलार में मेहत ट्रांसपोर्ट के मालिक साधिक घटना के सिलसिले में पहले ही गुजरात पहुंच चुके हैं. फिलहाल लॉरी के मालिक ने घटना की शिकायत गुजरात के संबंधित थाने में दर्ज कराई है.

कोलार एपीएमसी एशिया की दूसरी सबसे बड़ी टमाटर मंडी है. यहां से देश के कई राज्यों में टमाटर भेजे जाते हैं. टमाटर की कीमतें आसमान छूने के कारण कोलार में एपीएमसी बाजार के आसपास पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है. मंडी मालिकों ने निजी सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.