ETV Bharat / bharat

राजस्थानः हर 10 दिन में दूल्हा बदल लेती है ये लुटेरी दुल्हन, शादी सिर्फ कुंवारे लड़कों से... - शादी सिर्फ कुंवारे लड़कों से

राजस्थान में दूल्हे को लूटकर फरार (Fake Marriage in Rajasthan) होने वाले केस लगातार बढ़ रहे हैं, जो पुलिस के लिए भी चैलेंज बने हुए हैं. आलम यह है कि इस तरह के अपराध अब बाकायदा गैंग बनाकर किए जा रहे हैं. ताजा मामला हनुमानगढ़ से सामने आया है, जहां एक युवती के खिलाफ एक महीने में तीन शादी और दूल्हों को लूटने का मामला दर्ज कराया गया है. जानिए क्या है पूरा मामला...

Fraud Bride in Hanumangarh, Fake Marriage in Rajasthan
हर 10 दिन में दूल्हा बदल लेती है ये लुटेरी दुल्हन.
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 8:51 PM IST

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक दुल्हन महज 10 दिन में दूल्हा बदल लेती है. खास बात यह है कि शादी सिर्फ (Looking for Bachelor Boys) कुंवारे लड़कों से ही करती है. इसके लिए बाकायदा गिरोह बनाकर रखा है. गिरोह के लोग इसके फर्जी रिश्तेदार बनकर शादी करवा देते हैं.

हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी थाना अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि गांव नेठराना के 35 वर्षीय नेकीराम की शादी नहीं हो रही थी. उसने गांव के कमलेश जाट को समस्या बताई तो कमलेश ने मुस्लिम समाज की अपनी एक धर्म बहन से उसकी शादी करवाने Fraud Bride in Hanumangarh) की बात कही. कमलेश ने उसे शबनम पुत्री नवाब खां से मिलवाया. उसने शबनम को हनुमानगढ़ टाउन के पारीक कॉलोनी की रहने वाली बताया. उसके बाद कोर्ट-कचहरी के खर्च के नाम पर 1 लाख 50 हजार रुपये लेकर शादी भी करवा दी.

दोनों की शादी 13 मई 2022 को भादरा कोर्ट में हुई, जिसकी 500 रुपये के स्टाम्प पेपर पर लिखा-पढ़ी भी करवाई गई. शादी के बाद नेकीराम और शबनम नेठाराना आ गए. शबनम करीब 6 दिन उसके साथ घर पर रही. इसके बाद आरोपी कमलेश गाड़ी लेकर आया और एक दिन के लिए शबनम को साथ ले गया. नेकीराम से कहा गया कि शबनम को सुबह उसके पास वापस भेज दिया जाएगा, लेकिन वह कभी नहीं आई. पुलिस जांच में पता चला कि शबनम ने नेकीराम के साथ शादी करने के बाद 23 मई को खचवाना के धर्मपाल (27) पुत्र महावीर जाट के साथ दूसरी शादी की. ठगों ने यहां भी स्टांप पर लिखा-पढ़ी की. इस शादी के लिए धर्मपाल से 2 लाख 24 लाख रुपये लिए गए.

पढ़ें : Looteri Dulhan in Singhana : शादी के पांच दिन बाद पूरे परिवार को दे दी नींद की गोली...फिर सोने-चांदी के गहने और कैश लेकर फरार, जानें पूरा माजरा

10 दिन बाद युवती ने कैथल के एक युवक से शादी कर ली : इसके 10 दिन बाद युवती ने कैथल के एक युवक से शादी (Looteri Dulhan in Hanumangarh) कर ली. धर्मपाल ने भी पुलिस को शिकायत देकर ठगी का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि शबनम और कमलेश ने मिलकर शादी के नाम पर उससे लाखों रुपये की ठगी की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक दुल्हन महज 10 दिन में दूल्हा बदल लेती है. खास बात यह है कि शादी सिर्फ (Looking for Bachelor Boys) कुंवारे लड़कों से ही करती है. इसके लिए बाकायदा गिरोह बनाकर रखा है. गिरोह के लोग इसके फर्जी रिश्तेदार बनकर शादी करवा देते हैं.

हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी थाना अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि गांव नेठराना के 35 वर्षीय नेकीराम की शादी नहीं हो रही थी. उसने गांव के कमलेश जाट को समस्या बताई तो कमलेश ने मुस्लिम समाज की अपनी एक धर्म बहन से उसकी शादी करवाने Fraud Bride in Hanumangarh) की बात कही. कमलेश ने उसे शबनम पुत्री नवाब खां से मिलवाया. उसने शबनम को हनुमानगढ़ टाउन के पारीक कॉलोनी की रहने वाली बताया. उसके बाद कोर्ट-कचहरी के खर्च के नाम पर 1 लाख 50 हजार रुपये लेकर शादी भी करवा दी.

दोनों की शादी 13 मई 2022 को भादरा कोर्ट में हुई, जिसकी 500 रुपये के स्टाम्प पेपर पर लिखा-पढ़ी भी करवाई गई. शादी के बाद नेकीराम और शबनम नेठाराना आ गए. शबनम करीब 6 दिन उसके साथ घर पर रही. इसके बाद आरोपी कमलेश गाड़ी लेकर आया और एक दिन के लिए शबनम को साथ ले गया. नेकीराम से कहा गया कि शबनम को सुबह उसके पास वापस भेज दिया जाएगा, लेकिन वह कभी नहीं आई. पुलिस जांच में पता चला कि शबनम ने नेकीराम के साथ शादी करने के बाद 23 मई को खचवाना के धर्मपाल (27) पुत्र महावीर जाट के साथ दूसरी शादी की. ठगों ने यहां भी स्टांप पर लिखा-पढ़ी की. इस शादी के लिए धर्मपाल से 2 लाख 24 लाख रुपये लिए गए.

पढ़ें : Looteri Dulhan in Singhana : शादी के पांच दिन बाद पूरे परिवार को दे दी नींद की गोली...फिर सोने-चांदी के गहने और कैश लेकर फरार, जानें पूरा माजरा

10 दिन बाद युवती ने कैथल के एक युवक से शादी कर ली : इसके 10 दिन बाद युवती ने कैथल के एक युवक से शादी (Looteri Dulhan in Hanumangarh) कर ली. धर्मपाल ने भी पुलिस को शिकायत देकर ठगी का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि शबनम और कमलेश ने मिलकर शादी के नाम पर उससे लाखों रुपये की ठगी की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.