ETV Bharat / bharat

हिमाचल के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड: BJP की सीटों पर कांग्रेस का परचम, मंडी लोकसभा सीट पर खिला कमल - himachal assembly election result 2022

हिमाचल प्रदेश में इस विधानसभा चुनाव को अगर लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से देखें तो भाजपा को मंडी को छोड़कर सभी लोकसभा क्षेत्रों में हार का मुंह देखना पड़ा है. अनुराग ठाकुर के गृह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बीजेपी को 17 विधानसभा सीटों में से महज 5 सीटों पर जीत मिली है. पीएम मोदी और अमित शाह की रैली भी काम ने नहीं आई है. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

HP Result 2022
सांसदों का रिपोर्ट कार्ड
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 7:48 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में हर चुनाव में सत्ता बदलने का रिवाज जारी है, चुनावी नतीजों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. कांग्रेस ने 40 सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. इस बीच पार्टियों के परफॉर्मेंस का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच महज 1 फीसदी वोट के कारण 15 सीटों का हेर-फेर हो गया और सत्ता कांग्रेस के पास चली गई. अब इस चुनाव को संसदीय क्षेत्रों के लिहाज से देखें तो सांसदों का रिपोर्ट कार्ड भी बीजेपी के लिए 2024 से पहले मंथन का इशारा कर रहा है. हिमाचल में 4 लोकसभा क्षेत्र हैं और हर लोकसभा क्षेत्र में 17-17 विधानसभा सीटें हैं. दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी सांसदों के क्षेत्रों में कांग्रेस ने बाजी मारी है जबकि कांग्रेस की इकलौती सीट पर बीजेपी ने बाजी मारी है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के आधार पर सांसदों का रिपोर्ट कार्ड इस प्रकार है. (Himachal assembly election result 2022) (loksabha constituency wise HP election result)

अनुराग ठाकुर के गृह जिले में बीजेपी का सूपड़ा साफ- हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा सीटों में भाजपा के खाते में महज पांच सीटें आईं हैं. जिसमें बिलासपुर, झंडुता, श्री नैना देवी जी, ऊना सदर और जसवां परागपुर शामिल है. तो वहीं, कांग्रेस को 10 सीटों पर जीत मिली है. जिसमें भोरंज, बड़सर, सुजानपुर, घुमारवीं, हरोली, चिंतपूर्णी, गगरेट, कुटलैहड़, धर्मपुर और नादौन शामलि है, हमीरपुर और देहरा विधानसभा सीट निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती है. खास बात ये है कि अनुराग ठाकुर के गृह जिले में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. जिले की 5 सीटों में से बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई है.

HP Result 2022
लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से विधानसभा चुनाव के नतीजे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी और पर्यवेक्षकों ने राज्यपाल से की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा पेश किया

किशन कपूर का कांगड़ा कांग्रेस के 'हाथ': कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से किशन कपूर बीजेपी सांसद हैं. इस लोकसभा क्षेत्र की 17 सीट में से 5 सीटों पर ही बीजेपी जीत पाई जबकि कांग्रेस ने 12 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस ने 10 सीटें अकेले उस कांगड़ा जिले से निकाली हैं जहां से हिमाचल की सरकार बनना तय हो जाता है. 2017 में कांगड़ा जिले की 11 सीटें बीजेपी ने अपने नाम की थी. इस बार कांग्रेस ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में धर्मशाला, चंबा, भटियात, इंदौरा, फतेहपुर, ज्वाली, ज्वालामुखी, जयसिंहपुर, नगरोटा बागवां, शाहपुर, पालमपुर और बैजनाथ में जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी ने चुराह, डलहौजी, नूरपुर, कांगड़ा और सुलह विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के शिमला संसदीय क्षेत्र में बीजेपी धड़ाम- शिमला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सुरेश कश्यप सांसद हैं. सुरेश कश्यप बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. इस संसदीय क्षेत्री की 17 में से 13 सीट कांग्रेस ने जीती है. कांग्रेस ने जुब्बल कोटखाई, शिमला ग्रामीण, शिमला शहरी, कसुम्पटी, ठियोग, शिलाई, श्री रेणुका जी, नाहन, कसौली, सोलन, दून, रोहड़ू और अर्की विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की है, जबकि भाजपा को इस संसदीय क्षेत्र में सिर्फ 4 सीटें जीती हैं. जिसमें चौपाल, पांवटा साहिब और पछाद विधानसभा क्षेत्र शामिल है. नालागढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और बीजेपी के बागी ने जीत हासिल की है.

कांग्रेस मंडी सीट पर बीजेपी का दबदबा: मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रतिभा सिंह सांसद हैं, जो मौजूदा वक्त में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र की 17 सीटों में से भाजपा को 12 सीटें मिली हैं. जबकि कांग्रेस को यहां महज 5 सीट मिल पाई हैं. भाजपा ने इस संसदीय क्षेत्र में बंजार, भरमौर, आनी, करसोग, द्रंग, जोगिंदर नगर, सुंदरनगर, नाचन, सराज, मंडी, बल्ह और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की है, जबकि मनाली, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और रामपुर में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. अकेले मंडी जिले की 10 में से 9 सीट पर 2017 की तरह ही कमल खिला है.

2024 में लोकसभा चुनाव- साल 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में भाजपा की इस हार के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल मौजूदा समय में हिमाचल की चार में से 3 लोकसभा सीटें बीजेपी के पास हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चारों सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन साल 2021 में मंडी सांसद के निधन के बाद कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने जीत हासिल की थी. 2014 में भी बीजेपी ने चारों सीटें अपने नाम की थी. इस विधानसभा चुनाव की हार को अगर लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से देखें तो मंडी लोकसभा क्षेत्र को छोड़कर सभी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा हैं. एक-एक सीट वाले लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले और 5-5 सीटों वाले हमीरपुर और सोलन जिले से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. जो बीजेपी के लिए चिंता का विषय जरूर है.

चारों सीटों पर जमकर हुआ था प्रचार- चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी और पीएम मोदी, जेपी नड्डा समेत 40 स्टार प्रचारकों को चुनावी रण में उतार दिया था. जिसमें कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम समेत कई आला नेता थे. पीएम मोदी ने चारों लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं की थी. खुद जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई जनसभाओं को संबोधित किया था.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के 40 विधायक मिलकर बनाएंगे सरकार, कोई नहीं बिकेगा- मुकेश अग्निहोत्री

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में हर चुनाव में सत्ता बदलने का रिवाज जारी है, चुनावी नतीजों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. कांग्रेस ने 40 सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. इस बीच पार्टियों के परफॉर्मेंस का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच महज 1 फीसदी वोट के कारण 15 सीटों का हेर-फेर हो गया और सत्ता कांग्रेस के पास चली गई. अब इस चुनाव को संसदीय क्षेत्रों के लिहाज से देखें तो सांसदों का रिपोर्ट कार्ड भी बीजेपी के लिए 2024 से पहले मंथन का इशारा कर रहा है. हिमाचल में 4 लोकसभा क्षेत्र हैं और हर लोकसभा क्षेत्र में 17-17 विधानसभा सीटें हैं. दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी सांसदों के क्षेत्रों में कांग्रेस ने बाजी मारी है जबकि कांग्रेस की इकलौती सीट पर बीजेपी ने बाजी मारी है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के आधार पर सांसदों का रिपोर्ट कार्ड इस प्रकार है. (Himachal assembly election result 2022) (loksabha constituency wise HP election result)

अनुराग ठाकुर के गृह जिले में बीजेपी का सूपड़ा साफ- हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा सीटों में भाजपा के खाते में महज पांच सीटें आईं हैं. जिसमें बिलासपुर, झंडुता, श्री नैना देवी जी, ऊना सदर और जसवां परागपुर शामिल है. तो वहीं, कांग्रेस को 10 सीटों पर जीत मिली है. जिसमें भोरंज, बड़सर, सुजानपुर, घुमारवीं, हरोली, चिंतपूर्णी, गगरेट, कुटलैहड़, धर्मपुर और नादौन शामलि है, हमीरपुर और देहरा विधानसभा सीट निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती है. खास बात ये है कि अनुराग ठाकुर के गृह जिले में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. जिले की 5 सीटों में से बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई है.

HP Result 2022
लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से विधानसभा चुनाव के नतीजे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी और पर्यवेक्षकों ने राज्यपाल से की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा पेश किया

किशन कपूर का कांगड़ा कांग्रेस के 'हाथ': कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से किशन कपूर बीजेपी सांसद हैं. इस लोकसभा क्षेत्र की 17 सीट में से 5 सीटों पर ही बीजेपी जीत पाई जबकि कांग्रेस ने 12 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस ने 10 सीटें अकेले उस कांगड़ा जिले से निकाली हैं जहां से हिमाचल की सरकार बनना तय हो जाता है. 2017 में कांगड़ा जिले की 11 सीटें बीजेपी ने अपने नाम की थी. इस बार कांग्रेस ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में धर्मशाला, चंबा, भटियात, इंदौरा, फतेहपुर, ज्वाली, ज्वालामुखी, जयसिंहपुर, नगरोटा बागवां, शाहपुर, पालमपुर और बैजनाथ में जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी ने चुराह, डलहौजी, नूरपुर, कांगड़ा और सुलह विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के शिमला संसदीय क्षेत्र में बीजेपी धड़ाम- शिमला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सुरेश कश्यप सांसद हैं. सुरेश कश्यप बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. इस संसदीय क्षेत्री की 17 में से 13 सीट कांग्रेस ने जीती है. कांग्रेस ने जुब्बल कोटखाई, शिमला ग्रामीण, शिमला शहरी, कसुम्पटी, ठियोग, शिलाई, श्री रेणुका जी, नाहन, कसौली, सोलन, दून, रोहड़ू और अर्की विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की है, जबकि भाजपा को इस संसदीय क्षेत्र में सिर्फ 4 सीटें जीती हैं. जिसमें चौपाल, पांवटा साहिब और पछाद विधानसभा क्षेत्र शामिल है. नालागढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और बीजेपी के बागी ने जीत हासिल की है.

कांग्रेस मंडी सीट पर बीजेपी का दबदबा: मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रतिभा सिंह सांसद हैं, जो मौजूदा वक्त में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र की 17 सीटों में से भाजपा को 12 सीटें मिली हैं. जबकि कांग्रेस को यहां महज 5 सीट मिल पाई हैं. भाजपा ने इस संसदीय क्षेत्र में बंजार, भरमौर, आनी, करसोग, द्रंग, जोगिंदर नगर, सुंदरनगर, नाचन, सराज, मंडी, बल्ह और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की है, जबकि मनाली, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और रामपुर में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. अकेले मंडी जिले की 10 में से 9 सीट पर 2017 की तरह ही कमल खिला है.

2024 में लोकसभा चुनाव- साल 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में भाजपा की इस हार के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल मौजूदा समय में हिमाचल की चार में से 3 लोकसभा सीटें बीजेपी के पास हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चारों सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन साल 2021 में मंडी सांसद के निधन के बाद कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने जीत हासिल की थी. 2014 में भी बीजेपी ने चारों सीटें अपने नाम की थी. इस विधानसभा चुनाव की हार को अगर लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से देखें तो मंडी लोकसभा क्षेत्र को छोड़कर सभी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा हैं. एक-एक सीट वाले लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले और 5-5 सीटों वाले हमीरपुर और सोलन जिले से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. जो बीजेपी के लिए चिंता का विषय जरूर है.

चारों सीटों पर जमकर हुआ था प्रचार- चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी और पीएम मोदी, जेपी नड्डा समेत 40 स्टार प्रचारकों को चुनावी रण में उतार दिया था. जिसमें कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम समेत कई आला नेता थे. पीएम मोदी ने चारों लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं की थी. खुद जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई जनसभाओं को संबोधित किया था.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के 40 विधायक मिलकर बनाएंगे सरकार, कोई नहीं बिकेगा- मुकेश अग्निहोत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.