नई दिल्ली : कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में रविवार को क्रमश: लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी गई है. वहीं, देश के बड़े हिस्से में सख्त पाबंदियां लागू हैं. इस बीच, रविवार को एक दिन में कोविड-19 के 4,03,738 नए मामले सामने आए और 4,092 लोगों की मौत हो गई.
तमिलनाडु, राजस्थान और पुडुचेरी में सोमवार से दो हफ्ते का लॉकडाउन शुरू होगा, जबकि कर्नाटक में लॉकडाउन जैसी पाबंदी 24 मई तक प्रभावी रहेगी. केरल में भी शनिवार से नौ दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.
पढ़ें- तेलंगाना : कोरोना से निपटने के लिए 50 हजार डॉक्टरों की जाएगी भर्ती
पूर्वोत्तर में मिजोरम सरकार ने सोमवार से सात दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है, जबकि सिक्किम में लॉकडाउन जैसी पाबंदी 16 मई तक प्रभावी रहेगी.
उत्तराखंड सरकार ने 11 मई से 18 मई तक कड़ा कोविड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण की दर में कमी आई है. इस दौरान मेट्रो ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी एवं सार्वजनिक स्थानों पर विवाह समारोहों के आयोजन पर रोक रहेगी.
उत्तर प्रदेश में पहले सोमवार सुबह सात बजे कर्फ्यू खत्म होना था. उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा, राज्य में लागू कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक नतीजे आए हैं और इससे संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में मदद मिली है. कोविड-19 के मामलों में कमी आई है. इसे देखते हुए अब 17 मई की सुबह सात बजे तक कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया गया है.
पढ़ें- कोरोना का कहर, लोगों की मदद के लिए आगे आए सेलिब्रिटी और धार्मिक संगठन
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की और कहा कि राज्य में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां पर रविवार को सामने आए 4,03,738 मामलों में से 71.75 प्रतिशत मरीज हैं.
इन 10 राज्यों की सूची में शामिल अन्य राज्य केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा हैं.
मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 56,578 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कर्नाटक में 47,563 और केरल में 41,971 मामले मिले हैं.
भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 37,36,648 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 16.76 प्रतिशत है.
मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश में देश के 82.94 प्रतिशत उपचाराधीन संक्रमित हैं.
पढ़ें- वैक्सीन जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी मंजूरी
इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में 4,092 मौतें हुई हैं. इनमें से 74.93 प्रतिशत मरीजों की मृत्यु 10 राज्यों में हुई हैं.
- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 864 लोगों की जान गई है. इसके बाद कर्नाटक में 482 लोगों की मौत हुई है.
- कोविड-19 की वजह से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू पाबंदी इस प्रकार है.
- दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल से लॉकडाउन है और अब इसे 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
- उत्तर प्रदेश : कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई तक के लिए बढ़ाई गई है.
- हरियाणा : तीन मई से लागू सात दिवसीय लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है.
- बिहार : चार मई से 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू.
- ओडिशा : पांच मई से 19 मई तक के लिए 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया.
- राजस्थान : राज्य सरकार ने 10 से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया. हालांकि, संक्रमण रोकने के लिए पिछले महीने से ही पाबंदियां लागू हैं.
- झारखंड : लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 13 मई तक बढ़ाया. राज्य में सबसे पहले 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' के तहत 22 अप्रैल को पांबदियां लागू की गई थी.
- छत्तीसगढ़ : सप्ताहांत लॉकडाउन की घोषणा की गई जबकि पहले जिलाधिकारियों को 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की अनुमति दी गई थी.
- पंजाब : 15 मई तक सप्ताहांत लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू के अलावा विस्तृत पांबदी लगाई गई है.
- चंडीगढ़ : प्रशासन ने सप्ताहांत लॉकडाउन लागू किया है.
- मध्य प्रदेश : राज्य में 15 मई तक 'जनता कर्फ्यू' लागू है, केवल आवश्यक सेवाओं को ही छूट.
- गुजरात : रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू लागू और 36 अन्य शहरों में 12 मई तक दिन में भी पाबंदी लागू.
- महाराष्ट्र : पांच अप्रैल से ही लॉकडाउन जैसे पाबंदी लागू है, इसके साथ ही लोगों की आवाजाही पर पाबंदी और निषेधाज्ञा भी लागू. इन पाबंदियों को बढ़ाकर 15 मई तक किया गया. लातूर, सोलापुर जिले में स्थानीय लॉकडाउन लागू. अमरावती, अकोला और यवतमाल में सख्त पाबंदी है.
- पश्चिम बंगाल : पिछले हफ्ते से ही सख्त पाबंदी लागू है, वहीं सभी तरह के जमावड़े पर रोक लगा दी गई है.
- असम : रात्रि कर्फ्यू अब रात आठ बजे की बजाय शाम छह बजे से लागू, बुधवार से सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के जाने पर रहेगी रोक. रात्रि कर्फ्यू 27 अप्रैल से सात मई तक था.
- नगालैंड : 30 अप्रैल से 14 मई तक सख्त नियमों के साथ आंशिक लॉकडाउन.
- मिजोरम : सरकार ने 10 मई तड़के चार बजे से 17 मई तड़के चार बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया.
- अरुणाचल प्रदेश : शनिवार से शाम साढ़े छह बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा.
- मणिपुर : सात जिलों में आठ मई से 17 मई के बीच रात्रि कर्फ्यू.
- सिक्किम : 16 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदी रहेगी.
- जम्मू-कश्मीर : 10 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदी रहेगी.
- उत्तराखंड : सरकार ने 11 मई से 18 मई तक कड़ा कोविड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.
- हिमाचल प्रदेश : सात मई से 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है.
- केरल : आठ मई से 16 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा.
- तमिलनाडु : 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन.
- पुडुचेरी : 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन का फैसला लिया गया है.