ETV Bharat / bharat

पीलीभीत में तेंदुए को ग्रामीणों ने दौड़ाया, जान बचाने के लिए यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ा - पीलीभीत में तेंदुआ

पीलीभीत में आबादी के पास तेंदुए को देखकर ग्रामीणों ने उसको दौड़ा लिया. अपनी जान बचाने के लिए तेंदुआ यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ गया. वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है.

पीलीभीत
पीलीभीत
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 12:58 PM IST

पीलीभीत में तेंदुए को ग्रामीणों ने दौड़ाया

पीलीभीत: जिले में ग्रामीणों ने आबादी के निकट पहुंचे तेंदुए को लाठी-डंडा लेकर खेत में दौड़ा लिया. ग्रामीणों को देखकर तेंदुआ जान बचाने के लिए यूकेलिप्टस के पेड़ पर बैठ गया. पूरी घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. टीम तेंदुए की निगरानी में लगी है.

दरअसल, गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुडेला गांव में बुधवार को एक तेंदुआ जंगल से निकलकर आबादी के निकट देखा गया. गांव के निकट घूम रहे तेंदुए को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने हाथ में लाठी-डंडा लेकर गांव के निकट आए तेंदुए को खेत में खदेड़ दिया. ग्रामीणों की भीड़ देखकर घबराया तेंदुआ खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ गया. तेंदुए के पेड़ पर चढ़ने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच में जुट गई.

आबादी के निकट पहुंचे तेंदुए को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. फिलहाल, सूचना मिलने के बाद मौके पर एहतियातन गजरौला थाने की पुलिस भी पहुंची है. पुलिस ने ग्रामीणों की भीड़ को हटाया है. सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा है. मौके पर स्टाफ को भेजा गया है.

गांव के निकट पहुंचे तेंदुए को देखकर ग्रामीणों में दहशत है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के सामने ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग की है. वहीं, तेंदुआ पेड़ पर ही चढ़ा हुआ है. ऐसे में मौके पर विभाग की टीम तेंदुए की निगरानी के लिए तैनात की गई.

यह भी पढ़ें: बिजनौर में गुलदार ने बच्ची को बनाया निवाला, अब तक 3 की मौत

पीलीभीत में तेंदुए को ग्रामीणों ने दौड़ाया

पीलीभीत: जिले में ग्रामीणों ने आबादी के निकट पहुंचे तेंदुए को लाठी-डंडा लेकर खेत में दौड़ा लिया. ग्रामीणों को देखकर तेंदुआ जान बचाने के लिए यूकेलिप्टस के पेड़ पर बैठ गया. पूरी घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. टीम तेंदुए की निगरानी में लगी है.

दरअसल, गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुडेला गांव में बुधवार को एक तेंदुआ जंगल से निकलकर आबादी के निकट देखा गया. गांव के निकट घूम रहे तेंदुए को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने हाथ में लाठी-डंडा लेकर गांव के निकट आए तेंदुए को खेत में खदेड़ दिया. ग्रामीणों की भीड़ देखकर घबराया तेंदुआ खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ गया. तेंदुए के पेड़ पर चढ़ने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच में जुट गई.

आबादी के निकट पहुंचे तेंदुए को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. फिलहाल, सूचना मिलने के बाद मौके पर एहतियातन गजरौला थाने की पुलिस भी पहुंची है. पुलिस ने ग्रामीणों की भीड़ को हटाया है. सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा है. मौके पर स्टाफ को भेजा गया है.

गांव के निकट पहुंचे तेंदुए को देखकर ग्रामीणों में दहशत है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के सामने ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग की है. वहीं, तेंदुआ पेड़ पर ही चढ़ा हुआ है. ऐसे में मौके पर विभाग की टीम तेंदुए की निगरानी के लिए तैनात की गई.

यह भी पढ़ें: बिजनौर में गुलदार ने बच्ची को बनाया निवाला, अब तक 3 की मौत

Last Updated : Apr 26, 2023, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.