ETV Bharat / bharat

फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर से दो सौ करोड़ की ठगी के मामले में लीना पॉल गिरफ्तार - case of cheating

EOW ने 200 करोड़ की ठगी के मामले में चार साल जेल में बंद जालसाज सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना पॉल को गिरफ्तार किया है. पुलिस को लीना की मिलीभगत के सबूत मिले हैं. जिसके बाद लीना को पूछताछ के लिए पुलिस थाने बुलाया था. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. लीना का पति सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ रुपये की ठगी को जेल में रहते हुए अंजाम दिया था.

case
case
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 7:08 PM IST

नई दिल्ली : जेल में बैठकर 200 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना पॉल को आर्थिक अपराध शाखा ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह ने 200 करोड़ रुपए की ठगी का एक मामला दिल्ली पुलिस में दर्ज कराया था.

इस मामले की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी जेल से सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था, जो एक जालसाज है. चंद्रशेखर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है. कारोबारी की पत्नी से उसने गृह मंत्रालय का अधिकारी बनकर संपर्क किया था. उसके पति को जेल से निकालने के लिए उसने पार्टी फंड में 200 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा था. इस मामले में अभी तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

आरोपी सुकेश चंद्रशेखर बेहद शातिर है. उसे 2017 में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हयात होटल से गिरफ्तार किया था. उसने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के बाद हुए विवाद में पार्टी का निशान 50 करोड़ रुपये में चुनाव आयोग से दिलवाने की बात कही थी. इस मामले में वह बीते चार साल से जेल में बंद है.

जेल में रहने के दौरान ही उसने मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती कर ली थी. इस बात का खुलासा उसके मोबाइल की कॉल डिटेल से हुआ. मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन फर्नांडीज से इसे लेकर पूछताछ की थी. सुकेश हाई प्रोफाइल लोगों को शिकार बनाता है.

यह भी पढ़ें-फोन टैपिंग मामला : आईपीएस रश्मि शुक्ला का नाम नहीं, प्राथमिकी रद्द करने की मांग नहीं कर सकतीं

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ठगी की वारदातों में सुकेश के साथ उसकी कथित पत्नी लीना पॉल भी शामिल है. इसलिए पुलिस ने उसे नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद पुलिस को उसकी अहम भूमिका का पता चला और उसे गिरफ्तार कर लिया.

नई दिल्ली : जेल में बैठकर 200 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना पॉल को आर्थिक अपराध शाखा ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह ने 200 करोड़ रुपए की ठगी का एक मामला दिल्ली पुलिस में दर्ज कराया था.

इस मामले की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी जेल से सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था, जो एक जालसाज है. चंद्रशेखर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है. कारोबारी की पत्नी से उसने गृह मंत्रालय का अधिकारी बनकर संपर्क किया था. उसके पति को जेल से निकालने के लिए उसने पार्टी फंड में 200 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा था. इस मामले में अभी तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

आरोपी सुकेश चंद्रशेखर बेहद शातिर है. उसे 2017 में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हयात होटल से गिरफ्तार किया था. उसने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के बाद हुए विवाद में पार्टी का निशान 50 करोड़ रुपये में चुनाव आयोग से दिलवाने की बात कही थी. इस मामले में वह बीते चार साल से जेल में बंद है.

जेल में रहने के दौरान ही उसने मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती कर ली थी. इस बात का खुलासा उसके मोबाइल की कॉल डिटेल से हुआ. मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन फर्नांडीज से इसे लेकर पूछताछ की थी. सुकेश हाई प्रोफाइल लोगों को शिकार बनाता है.

यह भी पढ़ें-फोन टैपिंग मामला : आईपीएस रश्मि शुक्ला का नाम नहीं, प्राथमिकी रद्द करने की मांग नहीं कर सकतीं

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ठगी की वारदातों में सुकेश के साथ उसकी कथित पत्नी लीना पॉल भी शामिल है. इसलिए पुलिस ने उसे नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद पुलिस को उसकी अहम भूमिका का पता चला और उसे गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.