नई दिल्ली : आगामी कैबिनेट विस्तार में कैबिनेट बर्थ मिलने की संभावना के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद नारायण राणे मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक सांसद हूं, इसलिए मुझे यहां आना पड़ता है. हम यहां संसद सत्र से पहले आते हैं. अगर कुछ महत्वपूर्ण होता है, तो हम आपको बताएंगे. क्या हम आपसे कुछ छुपा सकते हैं?
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी, उन्होंने कहा, 'इसकी पुष्टि होने दीजिए. कोई कॉल नहीं आया.' वहीं असम के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता सर्बानंद सोनोवाल दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं.
इनके अलावा बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने मैं उज्जैन की यात्रा पर था. यहां अपनी यात्रा पूरी करने के बाद, मैं दिल्ली जा रहा हूं.
पढ़ें - जल्द हो सकता है मोदी कैबिनेट का विस्तार, इन चेहरों को मिल सकती है जगह
बता दें कि मोदी सरकार कैबिनेट विस्तार करने जा रही है, जिसमें भाजपा समर्थित राज्यसभा सांसद नारायण राणे, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और सर्बानंद सोनोवा को मोदी सरकार के आगामी कैबिनेट विस्तार में कैबिनेट बर्थ मिलने की संभावना है. राणे के करीबी सूत्रों के मुताबिक, कल देर शाम उन्हें जेपी नड्डा के कार्यालय से फोन आया और उन्हें तत्काल दिल्ली आने को कहा गया था.