आसनसोल (पश्चिम बंगाल): आसनसोल (पश्चिम बंगाल): आसनसोल सीबीआई कोर्ट के न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती को धमकी भरा पत्र देने के आरोप में एक वकील सुदीप्त रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुदीप्त रॉय को आज अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा. इससे पहले 22 अगस्त को आसनसोल एसपीएल सीबीआई कोर्ट के जज राजेश चक्रवर्ती ने दावा किया था कि उन्हें मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल के केस में धमकी मिली है. जस्टिस चक्रवर्ती ने कहा था कि उन्हें अनुब्रत मंडल की जमानत की मांग वाला धमकी भरा पत्र मिला है.
पढ़ें: अनुब्रत मंडल ने जज के खिलाफ धमकी की सीबीआई जांच की मांग की
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता अनुब्रत मंडल ने भी अपने खिलाफ मवेशी तस्करी मामले की सुनवाई कर रहे आसनसोल की विशेष केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो अदालत के न्यायाधीश के खिलाफ धमकी भरे पत्र की सीबीआई से जांच की मांग की थी. आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश जस्टिस राजेश चक्रवर्ती ने पश्चिम बर्धमान जिला न्यायाधीश को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वह इस धमकी पर गौर करें और इसे कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायिक सेवा रजिस्ट्रार के संज्ञान में लाएं.
पढ़ें: पशु तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल पर सीबीआई के बाद ईडी करेगा शिकंजा
वहीं अनुब्रत मंडल ने धमकी भरे पत्र को लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था कि मैं न्यायाधीश से इसकी सीबीआई जांच का आदेश देने का अनुरोध करना चाहता हूं. न्यायाधीश चक्रवर्ती ने जिला न्यायाधीश को लिखा था कि पत्र में यह धमकी दी गई है कि अगर मंडल को जल्द जमानत पर रिहा नहीं किया गया तो उनके परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ रोकथाम संबंधी कानून 'एनडीपीएस' के मामले में फंसाया जाएगा. बता दें कि टीएमसी बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है.