ETV Bharat / bharat

पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, 7वें चरण की बहाली की मांग

Patna News सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (7th Phase Teacher Niyojan) कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. शिक्षक अभ्यर्थियों को खूब पीटा गया. कई अभ्यर्थियों की तबीयत भी खराब हो गई. इस दौरान कई शिक्षक अभ्यर्थी घायल हो गये. सातवें चरण की शिक्षक बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहा पर जुटे थे. पढ़ें पूरी खबर

Lathi Charged On Teacher Etv Bharat
Lathi Charged On Teacher Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 6:41 PM IST

देखें किस तरह बरसायी गयी लाठियां.

पटना: बिहार में सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (7th phase Teacher Recruitment In Bihar) को लेकर पटना में प्रदर्शन के दौरान डाकबंगला चौराहा के पास पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया (Lathi Charged On Teacher Candidates In Patna ) है. इस दौरान कई शिक्षक अभ्यर्थी घायल हो गये हैं. बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में भी लिया गया है.

ये भी पढ़ें-पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर खूब बरसी लाठियां : राजधानी पटना में शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर सीटीईटी (CTET) और बीटीईटी (BTET) अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों ने डाकबंगला चौराहा जाम कर दिया है. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की ओर से बार-बार समझाने का प्रयास किया गया. वहीं दूसरी और डाकबंगला चौराहा जाम होने के कारण शहर में कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया. इसके बाद पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया.

सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग : सातवें चरण के नियोजन की तिथि की घोषणा की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन में सीटीईटी (Central Teachers Eligibility Test) और बीटीईटी (Bihar Teacher Eligibility Test) पास अभ्यार्थी शामिल हैं. शिक्षक अभ्यार्थियों ने बताया कि पूर्व में आंदोलन के दौरान हम लोगों ने पुतला दहन, बाल मुंडन सहित कई तरीके से सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाने का प्रयास किया, लेकिन सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शिक्षा मंत्री सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. नियोजन की तिथि की घोषणा नहीं कर रहे हैं. मजबूरी में हमलोग आज नियोजन की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर निकले थे, इसी दौरान लाठीचार्ज कर दिया गया. यह पूर्ण तरीके से गलत है.

देखें किस तरह बरसायी गयी लाठियां.

पटना: बिहार में सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (7th phase Teacher Recruitment In Bihar) को लेकर पटना में प्रदर्शन के दौरान डाकबंगला चौराहा के पास पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया (Lathi Charged On Teacher Candidates In Patna ) है. इस दौरान कई शिक्षक अभ्यर्थी घायल हो गये हैं. बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में भी लिया गया है.

ये भी पढ़ें-पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर खूब बरसी लाठियां : राजधानी पटना में शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर सीटीईटी (CTET) और बीटीईटी (BTET) अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों ने डाकबंगला चौराहा जाम कर दिया है. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की ओर से बार-बार समझाने का प्रयास किया गया. वहीं दूसरी और डाकबंगला चौराहा जाम होने के कारण शहर में कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया. इसके बाद पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया.

सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग : सातवें चरण के नियोजन की तिथि की घोषणा की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन में सीटीईटी (Central Teachers Eligibility Test) और बीटीईटी (Bihar Teacher Eligibility Test) पास अभ्यार्थी शामिल हैं. शिक्षक अभ्यार्थियों ने बताया कि पूर्व में आंदोलन के दौरान हम लोगों ने पुतला दहन, बाल मुंडन सहित कई तरीके से सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाने का प्रयास किया, लेकिन सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शिक्षा मंत्री सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. नियोजन की तिथि की घोषणा नहीं कर रहे हैं. मजबूरी में हमलोग आज नियोजन की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर निकले थे, इसी दौरान लाठीचार्ज कर दिया गया. यह पूर्ण तरीके से गलत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.