बेंगलुरु : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) का विरोध कर रहे कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के छात्र संघ सदस्यों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. प्रदर्शन में मैसूर, मैंगलोर, कलबुर्गी और चित्रदुर्ग सहित राज्य भर के विभिन्न कॉलेजों के छात्र शामिल हुए थे.
इन सभी छात्रों विधानसभा की घेराबंदी करने के लिए मैसूर बैंक सर्कल के पास सेंट मार्था अस्पताल से मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने छात्रों को रोका तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने छात्रों को हिरासत में ले लिया. हालांकि, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.
पढ़ें :- लाठीचार्ज के विरोध में टावर पर चढ़ा शख्स, पुलिस को दी ये धमकी
जानकारी के मुताबिक विरोध प्रदर्शन में 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया.
छात्रों का कहना है कि सभी कॉलेजों को स्वायत्त और निजीकरण करना ठीक नहीं है. नई शिक्षा नीति में ऑनलाइन कक्षाओं को उच्च प्राथमिकता दी गई है. उन्होंने आंगनवाड़ी शिक्षा को समाप्त करने का निर्णय लिया.