नई दिल्ली : देश में पिछले तीन साल में पुलिस हिरासत में कुल 348 और न्यायिक हिरासत में 5,221 लोगों की मौत हुई है. सरकार ने राज्यसभा को बुधवार को इसकी जानकारी दी.
एक लिखित उत्तर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2018 से 2020 तक पुलिस हिरासत में 23 और न्यायिक हिरासत में 1,295 मौतें दर्ज की गईं.
यह भी पढ़ें-OBC List : 127वां संविधान संशोधन विधेयक राज्य सभा से भी पारित
उक्त अवधि के दौरान मध्य प्रदेश में पुलिस हिरासत में 34 और न्यायिक हिरासत में 441, पश्चिम बंगाल में पुलिस हिरासत में आठ मौतें और न्यायिक हिरासत में 407 मौतें और महाराष्ट्र में पुलिस हिरासत में 27 मौतें और न्यायिक हिरासत में 370 मौतें हुईं.