ठियोग: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के तहत शिलारू पंचायत के पल्लवी गांव में एक ढारा भरभराकर गिर गया. जिसके मलबे में दबकर नेपाली मूल के तीन लोगों की मौत हो गई है. सुबह करीब साढ़े 10 बजे इस बारे में स्थानीय लोगों को पता चला. जिसके बाद लोग इकठ्ठा हुए और देखा कि लैंडस्लाइड से ढारा पूरी तरह दब गया. राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी टीमों में मलबा हटाकर तीनों शवों को निकाला गया है.
नेपाल के रहने वाले हैं तीनों मृतक: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूस्खलन में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. जिनकी पहचान वीर बहादुर (52), देवदासी (48) पत्नी वीर बहादुर व बेटे मोहन बहादुर (27) नेपाल के तौर पर हुई है. तहसीलदार ठियोग विवेक नेगी ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली पुलिस और प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई, लेकिन जब तक मौके पर पहुंचे तो तीनों लोग दबे हुए थे और उनकी सांसे बंद हो चुकी थी. जिसके बाद मेडिकल स्टाफ की मदद से उन्हें देख लिया गया जो मृत हो गए थे.
ठियोग के मझौली में मां और बेटे की मौत: वहीं, ठियोग के मझौली में लैंडस्लाइड से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया. लैंडस्लाइड के मलबे में दबने से मां और बेटे की मौत हो गई. रविवार को दोपहर 3 बजे के बाद स्थानीय लोगों को लैंडस्लाइड में कुछ लोगों के दबने के बारे में पता चला. जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू अभियान के समय लोगों को मलबे में दबे 2 शव मिले. जिन्हें स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला. बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश कहर बनकर बरस रही है. 3 दिनों में ही 200 MM बारिश हुई है. जुलाई महीने में हो रही इस बारिश ने पिछले 50 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
सोमवार आज भारी बारिश को लेकर Red अलर्ट: मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट रखा गया है. शिमला सहित प्रदेश के सभी जिलों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है और प्रदेश में मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 12 जुलाई से प्रदेश भर में बारिश का दौर थम जाएगा.
'कल मंगलवार को भी जारी रहेगी बारिश': मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो रही है और इस बारिश से कई सालों के रिकॉर्ड भी टूटे हैं. प्रदेश में आज भी बारिश को लेकर 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है और मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट रखा गया है. उन्होंने कहा कि सोलन, सिरमौर, और शिमला, बिलासपुर मनाली, ऊना में बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
श्रीखंड महादेव की यात्रा स्थगित: कुल्लू और मंडी जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, क्योंकि इन जिलों में भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं. खासकर ब्यास नदी का उफान खतरे की घंटी बजा रहा है. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए श्रीखंड महादेव की यात्रा को भी स्थगित कर दिया गया है. मौसम विभाग ने 11 जुलाई को भी प्रदेशभर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
कालका शिमला NH 5 हुआ बंद: सोमवार को सुबह से ही परवाणू से सोलन के बीच भूस्खलन होने हाईवे बाधित हो गया है. परवाणू से किसी भी वाहन को हिमाचल की ओर नहीं आने दिया जा रहा है. जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही काफी कम हो गई है. हाईवे पर सुबह करीब 11:30 बजे पट्टा मोड़ के समीप सड़क पर पेड़ आ गिरा. जिससे हाईवे बंद हो गया.
ये भी पढ़ें- Landslide in Theog: लैंडस्लाइड में दबने से मां-बेटे की मौत, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जताया दुख