चेन्नई: हैदराबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाली तुलसी वामसी कृष्णा (37) की तमिलनाडु में प्रॉपर्टी है, जिसे हड़पने की कोशिश में उसे बंधक बना लिया गया.
कृष्णा ने बताया कि अलंदूर, तिरुवल्लुर इलाके में उनकी 40 करोड़ रुपये की जमीन है, जिसे वह बेचना चाहती थीं. इसके लिए विरुगमबक्कम के प्रॉपर्टी डीलर बालाजी से उन्होंने जमीन बेचने की पेशकश की.
जमीन के सारे दस्तावेजों उसे सौंप दिए. आरोप है कि बालाजी ने राउडी सेल्वा नेसन की मदद से कृष्ण का अपहरण कर 40 करोड़ की संपत्ति का गबन करने की योजना बनाई. उसे 40 दिनों के लिए विरुगमबक्कम में एक लॉज में बंद कर दिया. संपत्ति नहीं देने पर कृष्णा को जान से मारने की धमकी भी दी.24 अक्टूबर को कृष्ण ने किसी तरह से अपनी मां रूपा को इसकी जानकारी दी.
पढ़ें- नौसेना जासूसी मामला : पाकिस्तान से संबंध रखने वाला व्यक्ति गुजरात से गिरफ्तार
रूपा ने तुरंत विरुकंबक्कम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस कृष्णा के मोबाइल टावर की लोकेशन लेकर लॉज पहुंची और उसे छुड़ाया.इस मामले में पुलिस ने जमीन के दलाल बालाजी, राउडी सेल्वा नेसन, जॉनसन, थिरुमुरुगन और सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया है.