ETV Bharat / bharat

Opposition Unity: 12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में क्या लालू रहेंगे मौजूद? सुनिए जवाब - विपक्षी एकता पर लालू यादव

विपक्षी एकता को लेकर लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 12 जून को विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में वे भी मौजूद रहेंगे. विपक्षी एकजुटता सीएम नीतीश कुमार और हम सभी की महिम है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 5:32 PM IST

लालू यादव, आरजेडी अध्यक्ष

पटना: एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार पूरे देश में घूम-घूमकर विपक्षी एकता को धार देने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नीतीश के इन प्रयासों के बीच मई में लालू प्रसाद यादव भी पटना पहुंचे. लालू लगातार नीतीश कुमार के मिशन 2024 को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं.

पढ़ें- Lalu Prasad Yadav : राबड़ी देवी के साथ पटना पहुंचे लालू यादव, सवाल- विपक्षी एकजुटता होने वाली है क्या?

बोले लालू- 'विपक्ष की मुहिम है विपक्षी एकता': लालू प्रसाद यादव ने विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या 12 जून को आप भी बैठक में शामिल होंगे या नहीं? इस सवाल के जवाब में लालू ने कहा कि मैं भी बैठक में मौजूद रहूंगा.

"12 जून की विपक्षी एकता के बैठक में शामिल होंगे. हम सभी का मुहिम है. तमाम विपक्षी दलों और नीतीश कुमार की मुहिम है."- लालू प्रसाद यादव, आरजेडी सुप्रीमो

विपक्षी एकता को लेकर लालू का बयान: बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की मुहिम को तेजस्वी यादव का पूरा साथ मिल रहा है. कई नेताओं से खुद डिप्टी सीएम ने संवाद किया था. वहीं स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद से लालू भी इस मुहिम में कूद पड़े हैं.

12 जून की बैठक में मौजूद रहेंगे लालू यादव: जब से लालू दिल्ली से पटना लौटे हैं, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि लालू विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने के लिए छोटे भाई नीतीश का साथ देने के लिए पहुंचे हैं. अब पटना में 12 जून को बड़ी बैठक विपक्षी एकजुटता के लिए है. इस बैठक में विपक्षी एकजुटता को रूप देने पर चर्चा होनी है. चर्चा है कि लालू और नीतीश की उपस्थिति से इस बैठक में कुछ बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं.

लालू यादव, आरजेडी अध्यक्ष

पटना: एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार पूरे देश में घूम-घूमकर विपक्षी एकता को धार देने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नीतीश के इन प्रयासों के बीच मई में लालू प्रसाद यादव भी पटना पहुंचे. लालू लगातार नीतीश कुमार के मिशन 2024 को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं.

पढ़ें- Lalu Prasad Yadav : राबड़ी देवी के साथ पटना पहुंचे लालू यादव, सवाल- विपक्षी एकजुटता होने वाली है क्या?

बोले लालू- 'विपक्ष की मुहिम है विपक्षी एकता': लालू प्रसाद यादव ने विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या 12 जून को आप भी बैठक में शामिल होंगे या नहीं? इस सवाल के जवाब में लालू ने कहा कि मैं भी बैठक में मौजूद रहूंगा.

"12 जून की विपक्षी एकता के बैठक में शामिल होंगे. हम सभी का मुहिम है. तमाम विपक्षी दलों और नीतीश कुमार की मुहिम है."- लालू प्रसाद यादव, आरजेडी सुप्रीमो

विपक्षी एकता को लेकर लालू का बयान: बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की मुहिम को तेजस्वी यादव का पूरा साथ मिल रहा है. कई नेताओं से खुद डिप्टी सीएम ने संवाद किया था. वहीं स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद से लालू भी इस मुहिम में कूद पड़े हैं.

12 जून की बैठक में मौजूद रहेंगे लालू यादव: जब से लालू दिल्ली से पटना लौटे हैं, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि लालू विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने के लिए छोटे भाई नीतीश का साथ देने के लिए पहुंचे हैं. अब पटना में 12 जून को बड़ी बैठक विपक्षी एकजुटता के लिए है. इस बैठक में विपक्षी एकजुटता को रूप देने पर चर्चा होनी है. चर्चा है कि लालू और नीतीश की उपस्थिति से इस बैठक में कुछ बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.