पटना : बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास पर विपक्षी एकता की बैठक के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में लालू यादव ने अपने जाने पहचाने अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा कि इलाज के बाद अब पूरी तरफ से ठीक हो गए हैं और अब नरेंद्र मोदी को भी फिट कर देना है. आज जो बैठक हुई सभी लोगों ने खुलकर अपनी बातों को रखा है. यह तय हो गया है कि अगली बैठक शिमला में होगी और वहीं से आगे की रणनीति बनेंगी.
ये भी पढ़ें : Patna Opposition Meeting : शिमला में फिर बैठेंगे विपक्षी दल, संयोजक के नाम पर वहीं लगेगी मुहर
'नरेंद्र मोदी बांट रहे चंदन की लकड़ी': लालू यादव ने कहा कि जनता कहती थी कि आपलोग एक नहीं होते हैं. इस कारण वोट बंट जाता है और बीजेपी जीत जाती है. अब हमलोग एक हो रहे हैं. नरेंद्र मोदी घूम-घूम कर चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं, अमेरिका जाकर के भी लकड़ी बांटे. वहीं अमेरिका जो गोधरा कांड के बाद इन लोगों को आने से मना कर दिया था और अपने लोगों को भी भारत नहीं जाने बोला था, पता नहीं कैसे वोलोग भूल गए.
"इलाज के बाद अब पूरी तरफ से ठीक हो गए हैं और अब नरेंद्र मोदी को भी फिट कर देना है. आज जो बैठक हुई सभी लोगों ने खुलकर अपनी बातों को रखा है. यह तय हो गया है कि अगली बैठक शिमला में होगी और वहीं से आगे की रणनीति बनेंगी" - लालू यादव, आरजेडी प्रमुख
महंगाई पर भी किया वार: लालू यादव ने आगे कहा कि देश टूट के कगार पर खड़ा है. हम तो सब्जी खरीदने नहीं जाते हैं, लेकिन सुनते हैं कि 60 रुपया किलो भिंडी मिल रहा है. महंगाई का यह हाल है. देश में हिंदू मुस्लिम करके, हनुमान जी का नाम लेकर बीजेपी चुनाव लड़ते हैं, लेकिन इस बार कर्नाटक में हनुमान जी बीजेपी से नाराज हो गए और राहुल गांधी की पार्टी की जीत हो गई. अब हनुमान जी हमलोग के साथ हैं. हमलोग कोल, भील नल नील सब को जमा कर रहे हैं. अब येलोग बीजेपी के तरफ नहीं जाएंगे.
राहुल से लालू ने किया मजाक: इसके अलावा लालू यादव ने 2000 के नोट को बंद करने पर भी तंज कसा और कहा कि बताईए 2000 नोट बंद कर दिया. यह भी कोई बात है. फिर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने काफी अच्छा काम किये. भारत भर में पैदल चलकर दर्शन किये. उन्होंने राहुल गांधी से मजाक भी किया. उन्होंने कहा कि आप हमलोगों की सलाह नहीं मानें और शादी नहीं किये. आपकी मम्मी भी बोलती है कि मेरी बात नहीं मानता है. अब हम आपकी शादी करवाएंगे.