श्रीनगर : स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त आने में अभी कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन देश में अभी से इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं. जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में भी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर खास तैयारियां चल रही है. यहां श्रीनगर (Srinagar) के लाल चौक घंटाघर (Lal Chowk Clock Tower) को तिरंगे रोशनी से सजाया गया है. बता दें लालचौक पर तिरंगा फहराने को लेकर हमेशा से विवाद रहा है, लेकिन जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद स्थिति अब काफी बदल चुकी है.
तिरंगे की रोशनी से जगमगाते लाल चौक घंटाघर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो को श्रीनगर के मेयर ने शेयर करते हुए लिखा, हमने स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल चौक स्थित घंटाघर को तिरंगे के रंग से रोशन किया. नई घड़ियां लगा दी गईं. श्रीनगर नगर निगम ने अच्छा काम किया.
-
#WATCH | Jammu and Kashmir: Clock Tower (‘Ghanta Ghar’) at Lal Chowk in Srinagar illuminated in the colours of the Tricolour last night, ahead of Independence Day. pic.twitter.com/6d2pbbX2i3
— ANI (@ANI) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Jammu and Kashmir: Clock Tower (‘Ghanta Ghar’) at Lal Chowk in Srinagar illuminated in the colours of the Tricolour last night, ahead of Independence Day. pic.twitter.com/6d2pbbX2i3
— ANI (@ANI) August 7, 2021#WATCH | Jammu and Kashmir: Clock Tower (‘Ghanta Ghar’) at Lal Chowk in Srinagar illuminated in the colours of the Tricolour last night, ahead of Independence Day. pic.twitter.com/6d2pbbX2i3
— ANI (@ANI) August 7, 2021
पढ़ें : उत्तराखंड के मनीष ने एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा
बता दें, आर्टिकल 370 हटने के बाद यहां पर कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. इन्हीं बदलावों में से यह एक उदाहरण है. बता दें कि श्रीनगर के लाल चौक घंटाघर का अपना अलग ही महत्व है. यहां पर 1992 में भाजपा के नेता मुरली मनोहर जोशी ने एकता यात्रा के संयोजक नरेंद्र मोदी के साथ तिरंगा फहराया था. मुरली मनोहर जोशी उस समय भाजपा के अध्यक्ष थे.