कोच्चि : फिल्मकार आयशा सुल्ताना के खिलाफ दर्ज राजद्रोह के मामले की जांच कर रही लक्षद्वीप पुलिस ने यहां एक बार फिर उनसे पूछताछ की और उनका लैपटॉप जब्त कर लिया.
आयशा सुल्ताना ने पूछताछ के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि लक्षद्वीप पुलिस की पांच सदस्यीय टीम ने यहां कक्कानाड के निकट उनके फ्लैट पर तलाशी ली और उनका तथा भाई का लैपटॉप जब्त कर लिया. साथ ही उन्होंने बैंक खातों की जानकारी भी मांगी.
पुलिस की ओर से इस मामले पर तत्काल को प्रतिक्रिया नहीं आई है. सुल्ताना ने कहा कि पुलिस कर्मी उन्हें सूचना दिये बगैर उनके घर आ पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि मामले की जांच के नाम पर पुलिस उन्हें परेशान कर रही है. पुलिस ने पिछले महीने भी सुल्ताना से पूछताछ की थी.
फिल्मकार ने कहा कि पुलिस जब उनके फ्लैट पहुंची तब वह यहां एक स्टूडियो में अपनी आगामी फिल्म की डबिंग कर रही थीं. इससे पहले जब उन्हें जांच के सिलसिले में कवरत्ती बुलाया गया था तो उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया था. केरल उच्च न्यायालय ने राजद्रोह मामले में सुल्ताना को जमानत दे दी थी.
आरोप है कि सात फिल्मकार ने सात जून को मलयालम समाचार चैनल पर प्रसारित परिचर्चा में भाग लेते हुए कहा था कि केन्द्र सरकार ने लक्षद्वीप के लोगों के खिलाफ जैविक हथियारों का इस्तेमाल किया है.
(पीटीआई-भाषा)