नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की गई है.
मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति से मिलने के बाद मीडिया को जानकारी दी.
राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, 'हम लखीमपुर खीरी में जिन परिवारों के सदस्यों को कुचला गया उनसे बात की. वो न्याय चाहते हैं. वो चाहते हैं कि जिस व्यक्ति ने ये हत्या की है उसे सजा मिले. जिसने ये हत्या की है उसके पिता गृह राज्य मंत्री हैं. जब तक वो अपनी पोस्ट पर हैं तब तक उन किसानो को न्याय नहीं मिल सकता.
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा, राष्ट्रपति ने हमें आश्वासन दिया है कि वह आज ही सरकार से इस मामले पर चर्चा करेंगे. प्रियंका ने आगे बताया कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से कहा कि आरोपी के पिता जो गृह राज्य मंत्री हैं, को पद से हटा देना चाहिए क्योंकि उनकी मौजूदगी में निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. इसी तरह हमने सुप्रीम कोर्ट के दो मौजूदा जजों से भी जांच कराने की मांग की है.
बता दें कि, कांग्रेस के इस 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल है.
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत तीन अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आशीष को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग दोहराते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने इस मंत्री को हटाने में एक मिनट का भी समय नहीं लगाना चाहिए.
पढ़ें : अंतिम अरदास में पहुंची पहुंचीं प्रियंका, बिना बोले किसानों की पक्षधर होने का दे दिया संदेश
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत तीन अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आशीष को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.