सोनीपत : 12 जनवरी को हरियाणा के सोनीपत स्थित कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री के बाहर पुलिस पर हमले में सोनीपत कुंडली थाना पुलिस ने नौदीप कौर नाम की एक युवती को हिरासत में लिया था. मजदूर नेता नौदीप कौर को 26 फरवरी को कोर्ट से जमानत मिल गई और करनाल जेल से बाहर आने के बाद वो सिंघु बॉर्डर पहुंची. यहां ईटीवी भारत की टीम ने उनसे बातचीत की.
नौदीप कौर ने बताया कि अभी तक पुलिस ने मीडिया को केवल एक पहलू ही दिखाया है, दूसरा पहलू सामने आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वे मजदूरों की आवाज उठाने कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री के बाहर पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- नौदीप कौर करनाल जेल से रिहा, ईटीवी भारत से कहा- नहीं हुई ज्यादती
नौदीप कौर ने बताया कि फैक्ट्री के बाहर जब हंगामा हुआ, तो पुलिस ने हम पर हमला कर दिया. इस पूरे मामले में पुलिस मुझे किसी थाने में ले गई और कई पुलिसवालों ने मुझे बेरहमी से पीटा, उनके प्राइवेट पार्ट्स पर चोट आई है. नौदीप कौर ने कहा कि हम आगे भी मजदूरों की आवाज उठाते रहेंगे.