उन्नावः उन्नाव रेप कांड की पीड़िता (Unnao Rape Victim) की कांग्रेस उम्मीदवार मां सदर विधानसभा सीट (UP elections 2022) पर अपनी जमानत बचा पाने में नाकामयाब रही हैं और उन्हें केवल 1544 वोट मिले. इसे लेकर उन्नाव रेपकांड (Unnao Rape Case) में जेल में सजा काट रहे कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सिंह ने वीडियो जारी किया है. इस वीडियों में उन्होंने प्रिय़ंका गांधी और राहुल गांधी के लिए तंज कसते हुए उन्नाव की जनता का आभार जताया है. उन्होंने अपने पिता को निर्दोष बताते हुए वीडियो में कहा कि उन्हें एक प्रायोजित ढंग से बनाए गए मामले में फंसाया गया है जबकि उन्नाव की जनता ने सिद्ध कर दिया है कि वह निर्दोष हैं.
पढ़ें: विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
ऐश्वर्या ने वीडियो में कहा कि दिल्ली में बैठकर अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहीं प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को शायद यह नहीं पता है कि सच को चाहे जितना भी दबाओ एक दिन सामने आ ही जाता है. उन्होंंने कहा कि उन्नाव की जनता ने छह की छह सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त करा दी. उन्होंने कहा कि उन्नाव सदर कि आपराधिक प्रवृति की प्रत्याशी जिनके ऊपर फिलहाल वारंट जारी हो रखा है उनको मात्र 1500 वोट मिले हैं. उन्हें नोटा के बराबर वोट देकर एक बहुत बड़ा उदाहरण दिया है. उन्नाव कांड का सच अब सबके सामने आकर ही रहेगा.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी जी झूठ की बुनियाद पर बनाई गई इमारतें ज्यादा लंबे समय तक खड़ी नहीं रह पाती जिसका हमारे जिले ने पूरे उत्तर प्रदेश के चुनाव में जवाब दे दिया है. पूरा उन्नाव जानता है कि किस तरह से प्रयोजित ढंग से यह पूरा कांड रचा गया. मैं उन्नाव की सदैव आभारी रहूंगी कि आप अपने भाई का, मेरे पूरे परिवार का मान रखा. यह सब आप के विश्वास की जीत है.