हासन : कर्नाटक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच कॉलेज छात्रों की मौत (karnataka college students died in road accident) हो गई है. ये हादसा हासन जिले के बेलूर तालुक में हुआ है. मृतकों की पहचान अखमल खान, मोहम्मद जिलानी, मोहम्मद कैफ, मुयिन और रियान के रूप में हुई है. इनकी उम्र 20 से 22 साल की बतायी जा रही है. ये पाचों छात्र बेलूर कस्बे के विद्याविदासा कॉलेज (belur Vidyavidasa College students died in accident) में पढ़ते थे.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर में पांचों छात्र कार से घुमने निकले थे. इस दौरान कार चालक की लापरवाही और अन्य बेंगलुरु से चिकमगलूर जा रहे एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान केएसआरटीसी (Karnataka State Road Transport Corporation) की बस से उनकी गाड़ी जा टकरायी. कालकरे-सिक्कनहल्ली के पास हुई कार और बस की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि चार छात्रों की मौके पर ही मौत (KSRTC bus-car collided, 4 students died on spot) हो गई.
पढ़ें : नायाब आइडिया : 'भालू' को बनाया फसलों का पहरेदार, भागे जंगली जानवर
वहीं, अन्य एक छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर पाकर बेलुर पुलिस मौके पर पहुंची और लाशों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दी है. बेलुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.