बेंगलुरु: कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) को रसायनों की आपूर्ति के लिए ठेकेदारों को अनुबंध देने के लिए रिश्वत लेने के आरोपी केएसडीएल के अध्यक्ष मदल विरुपक्षप्पा को हाईकोर्ट ने सशर्त अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है. यानी मदल विरुपक्षप्पा को फिलहाल गिरफ्तारी से राहत मिल गई है.
यह आदेश न्यायमूर्ति के नटराजन की पीठ ने पारित किया. न्यायाधीश वीरुपपक्षप्पा द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रहे थे. कोर्ट ने आदेश मिलने के 48 घंटे के भीतर जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के नोटिस के साथ सुनवाई 17 मार्च तक के लिए स्थगित कर है.
साथ ही पीठ ने अपने आदेश में कहा कि अगर जांचकर्ता विरुपक्षप्पा को गिरफ्तार करते हैं तो उन्हें पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि के दो जमानतदारों पर रिहा किया जा सकता है.
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि जांच अधिकारियों ने याचिकाकर्ता के खिलाफ गलत तरीके से एफआईआर दर्ज कर ली. उन्होंने स्पष्ट किया कि याचिकाकर्ता का मामले से कोई लेना-देना नहीं है. इस बिंदु पर विचार करते हुए पीठ ने अग्रिम जमानत दे दी.
ये है मामला : मदल विरुपक्षप्पा चन्नागिरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक होने के साथ ही केएसडीएल के अध्यक्ष हैं. आरोप है कि जिस ठेकेदार को केमिकल सप्लाई का ठेका दिया गया था, उसे ठेका देने के लिए उसने 80 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई. इसी क्रम में जब मदल विरुपाक्षप्पा के बेटे मदल प्रशांत को 40 लाख रुपये मिल रहे थे, तब लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा. बाद में लोकायुक्त पुलिस ने प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने विरुपक्षप्पा और उनके बेटे के चेन्नागिरी स्थित कार्यालय, मकान और घर में छापेमारी कर नकदी जब्त की और जांच जारी रखी.
जांच अधिकारी बदले : विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के पुत्र घूस मामले में गिरफ्तारी के जांच अधिकारी बदले गए हैं. मामले की जांच के चार दिनों के भीतर अचानक दो जांचकर्ताओं के बदले जाने से काफी संदेह पैदा हो गया है.
निर्वाचन क्षेत्र में हुआ जोरदार स्वागत : मदल विरुपक्षप्पा का उनके निर्वाचन क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया. दावणगेरे जिले के चन्नागिरी तालुक के चन्नेशपुर गांव पहुंचे विधायक मदल विरुपाक्षप्पा चन्नाकेशव मंदिर गए और पूजा-अर्चना की. बाद में समर्थकों ने भव्य शोभायात्रा निकाली.
'मामले से लेना-देना नहीं' : चन्नागिरी विधायक मदल विरुपक्षप्पा ने आंसू बहाते हुए कहा कि 'बेंगलुरू में मिले धन से मेरा कोई संबंध नहीं है. मैं इससे पाक साफ हो जाऊंगा.' चन्नागिरी तालुक के चन्नेशपुर गांव में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मुझ पर आरोप लगाया गया है और मैं 100 फीसदी बरी हो जाऊंगा. मैं किसी भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हूं, बेंगलुरु में मिले पैसों से मेरा कोई संबंध नहीं है.'
कांग्रेस ने शुरू किया पोस्टर अभियान : उधर, कांग्रेस ने लापता विधायक, पूर्व केएसडीएल अध्यक्ष मदल विरुपक्षप्पा (मदल विरुपक्षप्पा) और सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के खिलाफ एक पोस्टर अभियान शुरू किया है. बेंगलुरु में कई जगहों पर पोस्टर लगें हैं, जिसमें कहा गया है कि 'मैसूर चंदन साबुन घोटाले के मुख्य आरोपी मदल विरुपक्षप्पा लापता हो गए हैं. आखिरी जगह जहां उन्हें देखा गया था वह मुख्यमंत्री आवास था. अक्षम 40% सरकार.
पढ़ें- BJP MLA Son Bribe Case: बीजेपी विधायक व बेटे समेत 6 पर एफआईआर, गिरफ्तारी के डर से MLA फरार