ETV Bharat / bharat

भाजपा v/s कांग्रेस : अनपढ़, भिखारी के बाद अब ड्रग पेडलर, जानें कर्नाटक में बयानों का विवाद

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 5:27 PM IST

केपीसीसी ने पीएम मोदी को अनपढ़ कहने वाले अपने विवादित ट्वीट को हटा लिया है. हालांकि इससे पहले भाजपा ने इशारों ही इशारों में राहुल गांधी को भिखारी तक कह दिया था. अब इसमें एक और बयान जुड़ गया है जिसमें भाजपा के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल को ड्रग पेडलर कह डाला. कर्नाटक की राजनीति में शब्दों की मर्यादा कैसे तार-तार हो रही है? पढ़ें यह रिपोर्ट

KPCC
KPCC

बेंगलुरू : कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पीएम मोदी को अनपढ़ बताने वाले अपने ट्वीट्स को वापस ले लिया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कन्नड़ में एक अनपढ़ कहा गया था. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट भी किया है.

वहीं कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कतील का हुबली में विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी पार्टी को नहीं सुधार पार रहे हैं. ऐसे लोग हमारे प्रधानमंत्री की आलोचना करते हैं. हमारे प्रधानमंत्री ने सात साल के शासन में एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया है.

उन्होंने चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों को भी करारा जवाब दिया. भारत विश्व में सम्मानित राष्ट्र है. हमारे प्रधानमंत्री का पूरी दुनिया में सम्मान होगा. राहुल गांधी ड्रग पेडलर हैं मैं यह नहीं कह रहा कि मीडिया यह कह रहा है.

दरअसल केपीसीसी के विवादित ट्वीट में हेब्बेट शब्द का उपयोग किया गया था जिसका प्रयोग एक ऐसे व्यक्ति के लिए कहा जाता है जो हस्ताक्षर करना नहीं जानता है, जिसका अर्थ है अनपढ़. ट्वीट के तुरंत बाद केपीसीसी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने ट्वीट किया कि मैंने हमेशा माना है कि राजनीतिक बात के लिए नागरिक और संसदीय भाषा के मूल्यों का प्रयोग किया जाना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें-विवाद के बाद कर्नाटक कांग्रेस ने पीएम मोदी को 'अनपढ़' बताने वाला ट्वीट हटाया, डीके शिवकुमार बोले- नौसिखिए की गलती थी

कर्नाटक कांग्रेस के एक अधिकारी के माध्यम से एक नौसिखिए सोशल मीडिया मैनेजर द्वारा किया गया एक असभ्य ट्वीट ट्विटर हैंडल खेदजनक है और वापस ले लिया गया है. केपीसीसी ने पीएम मोदी को अनपढ़ बताते हुए ट्वीट किया था कि कांग्रेस ने स्कूलों का निर्माण किया और एक बुजुर्ग शिक्षा कार्यक्रम भी शुरू किया था, जिसे मोदी ने अटेंड नहीं किया. उनकी निरक्षरता के कारण ही देश भुगत रहा है.

बेंगलुरू : कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पीएम मोदी को अनपढ़ बताने वाले अपने ट्वीट्स को वापस ले लिया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कन्नड़ में एक अनपढ़ कहा गया था. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट भी किया है.

वहीं कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कतील का हुबली में विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी पार्टी को नहीं सुधार पार रहे हैं. ऐसे लोग हमारे प्रधानमंत्री की आलोचना करते हैं. हमारे प्रधानमंत्री ने सात साल के शासन में एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया है.

उन्होंने चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों को भी करारा जवाब दिया. भारत विश्व में सम्मानित राष्ट्र है. हमारे प्रधानमंत्री का पूरी दुनिया में सम्मान होगा. राहुल गांधी ड्रग पेडलर हैं मैं यह नहीं कह रहा कि मीडिया यह कह रहा है.

दरअसल केपीसीसी के विवादित ट्वीट में हेब्बेट शब्द का उपयोग किया गया था जिसका प्रयोग एक ऐसे व्यक्ति के लिए कहा जाता है जो हस्ताक्षर करना नहीं जानता है, जिसका अर्थ है अनपढ़. ट्वीट के तुरंत बाद केपीसीसी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने ट्वीट किया कि मैंने हमेशा माना है कि राजनीतिक बात के लिए नागरिक और संसदीय भाषा के मूल्यों का प्रयोग किया जाना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें-विवाद के बाद कर्नाटक कांग्रेस ने पीएम मोदी को 'अनपढ़' बताने वाला ट्वीट हटाया, डीके शिवकुमार बोले- नौसिखिए की गलती थी

कर्नाटक कांग्रेस के एक अधिकारी के माध्यम से एक नौसिखिए सोशल मीडिया मैनेजर द्वारा किया गया एक असभ्य ट्वीट ट्विटर हैंडल खेदजनक है और वापस ले लिया गया है. केपीसीसी ने पीएम मोदी को अनपढ़ बताते हुए ट्वीट किया था कि कांग्रेस ने स्कूलों का निर्माण किया और एक बुजुर्ग शिक्षा कार्यक्रम भी शुरू किया था, जिसे मोदी ने अटेंड नहीं किया. उनकी निरक्षरता के कारण ही देश भुगत रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.