ETV Bharat / bharat

Sanjay Pandey Suicide Case : जयपुर में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले ने पकड़ा तूल, मंत्री के बाद कांग्रेस विधायक रफीक पर आरोप - Jaipur Latest news

जयपुर में संजय पांडे के आत्महत्या मामले ने राजस्थान के सियासी माहौल को गर्म कर दिया (Sanjay Pandey Suicide Case) है. बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर है, क्योंकि इस मामले में कांग्रेस विधायक रफीक खान का नाम सामने आ रहा है. विधायक पर आरोप है कि उन्होंने संजय पांडे को आत्महत्या करने पर मजबूर किया है.

Sanjay Pandey Suicide Case
Sanjay Pandey Suicide Case
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Apr 21, 2023, 10:00 AM IST

जयपुर में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले ने पकड़ा तूल

जयपुर. राजस्थान में चुनावी साल में जनप्रतिनिधियों के आरोपों से घिरने के सिलसिले के बाद अशोक गहलोत सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद जयपुर के कानोता में एक शख्स की खुदकुशी के मामले ने तूल पकड़ लिया. किरोड़ी लाल मीणा का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस विधायक रफीक खान की भूमिका भी संदिग्ध है और उसकी जांच की जानी चाहिए. गौरतलब है कि इससे पहले चांदी की टकसाल में एक भवन निर्माण को लेकर रामप्रसाद मीणा नाम के शख्स की खुदकुशी को लेकर मंत्री महेश जोशी पर भी गंभीर आरोप लग चुके हैं और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

दो ऑडियो में गंभीर आरोप : जयपुर में आत्महत्या करने वाले संजय पांडे की खुदकुशी का मामला गरमा चुका है. कानोता के सुमेल रोड पर किराए के मकान में रहने वाले 40 साल के संजय ने मरने से पहले दो ऑडियो भी रिकॉर्ड किए, जिसमें ट्रांसपोर्ट कंपनी पर गौ तस्करी का आरोप लगाते हुए मेहनताना रोके जाने की बात कही गई है. साथ ही मालिक के साथ विधायक रफीक खान के रसूख का हवाला देते हुए संरक्षण देने की भी बात कही गई है. इस ऑडियो में ये जिक्र है कि मुर्गी फॉर्म के प्लॉट नंबर 81 पर वह अजंता ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम किया करता था. इस ट्रांसपोर्ट कंपनी का मालिक शब्बीर है, जो उसकी करीब 70,000 हजार रुपए सैलरी रोका हुआ है. ऑडियो में संजय पांडे ने यह भी कहा था कि आरोपी शब्बीर के साथ-साथ उसके दो बेटे भी गौ तस्करी में लिप्त हैं और इन्हें स्थानीय पार्षद के साथ-साथ विधायक रफीक खान का संरक्षण मिला हुआ है.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा के आरोप : राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने संजय पांडे की खुदकुशी के मामले में कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार के जनप्रतिनिधि अवैध कामों में लगे हुए हैं. अपने ट्विटर अकाउंट पर किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा कि अशोक गहलोत सरकार के विधायक रफीक खान का आशीर्वाद लेकर गुंडों से टॉर्चर के बाद गौ भक्त संजय पांडे ने खुदकुशी कर ली. उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू विरोधी सरकार के जघन्य अत्याचार आखिर कब तक सहन किए जाएंगे. साथ ही आरोप लगाते हुए किरोड़ी मीणा ने पूछा कि तुष्टीकरण में यह सरकार किस हद तक गिरेगी. संजय पांडे के मामले से पहले किरोड़ी लाल मीणा, रामप्रसाद मीणा के मसले पर भी 4 दिन धरना दे चुके हैं. इस मामले में किरोड़ी लाल मीणा की एंट्री के बाद ही मंत्री महेश जोशी के अलावा तीन अन्य पर मुकदमे दर्ज किए गए थे.

  • आगरा रोड,अहिंसा नगर में @ashokgehlot51 सरकार के विधायक श्री रफीक खान का आशीर्वाद प्राप्त गुंडों द्वारा टॉर्चर किए जाने पर गौ भक्त संजय पाण्डेय जी ने आत्महत्या कर ली है।आख़िर यह हिंदूविरोधी सरकार हिन्दुओं पर जघन्य अत्याचार कब तक करती रहेगी? तुष्टीकरण में यह सरकार किस हद तक गिरेगी? pic.twitter.com/JQSwAb44Lp

    — Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संजय पांडे के मामले में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है. राठौड़ ने कहा कि शब्बीर की प्रताड़ना से दुखी होकर संजय पांडे ने खुदकुशी की. उन्होंने ने कहा कि सरकार की सरपरस्ती में गौ तस्करी के आरोप लगे हैं. इस मामले में आरोपी से कांग्रेस नेता से घनिष्ठ संबंध है. वहीं, डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ सरकारी नौकरी और परिजानों को मुआवजा देने की मुख्यमंत्री से मांग की. इस बीच अभी तक संजय पांडे के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. शुक्रवार दोपहर सर्व समाज के लोग एसएमएस मोर्चरी पर इकट्ठे होंगे.

  • संजय पांडे ने शब्बीर पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर मजबूरन आत्महत्या की। मृतक संजय ने शब्बीर पर सरकार की सरपरस्ती में गौ तस्करी का आरोप लगाया है और इसके कांग्रेसी नेताओं से भी घनिष्ठ संबंध है। मेरी मांग है कि सरकार इस मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : जयपुर के कनोता में शख्स ने की खुदकुशी, किरोड़ी मीणा ने रफीक खान पर लगाए गंभीर आरोप

क्या है पूरा मामला जानिए : दरअसल, संजय पांडेय नामक एक शख्स ने मुर्गी फार्म आगरा रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक पर प्रताड़ित करने और सैलरी नहीं देने का आरोप लगाया. जब वह पैसे मांगता था तो वह उसको धमकाता था. परेशान होकर संजय पांडे ने 19 अप्रैल को खुदकुशी कर ली. इस घटना से जुड़ा एक ऑडियो सामने आया, जिसमें आत्महत्या करने वाले शख्स ने ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक पर कांग्रेस विधायक रफीक खान की सह पर परेशान करने का आरोप लगाया था. बता दें कि संजय पांडे आगरा रोड के अहिंसा नगर का रहने वाला था.

जयपुर में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले ने पकड़ा तूल

जयपुर. राजस्थान में चुनावी साल में जनप्रतिनिधियों के आरोपों से घिरने के सिलसिले के बाद अशोक गहलोत सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद जयपुर के कानोता में एक शख्स की खुदकुशी के मामले ने तूल पकड़ लिया. किरोड़ी लाल मीणा का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस विधायक रफीक खान की भूमिका भी संदिग्ध है और उसकी जांच की जानी चाहिए. गौरतलब है कि इससे पहले चांदी की टकसाल में एक भवन निर्माण को लेकर रामप्रसाद मीणा नाम के शख्स की खुदकुशी को लेकर मंत्री महेश जोशी पर भी गंभीर आरोप लग चुके हैं और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

दो ऑडियो में गंभीर आरोप : जयपुर में आत्महत्या करने वाले संजय पांडे की खुदकुशी का मामला गरमा चुका है. कानोता के सुमेल रोड पर किराए के मकान में रहने वाले 40 साल के संजय ने मरने से पहले दो ऑडियो भी रिकॉर्ड किए, जिसमें ट्रांसपोर्ट कंपनी पर गौ तस्करी का आरोप लगाते हुए मेहनताना रोके जाने की बात कही गई है. साथ ही मालिक के साथ विधायक रफीक खान के रसूख का हवाला देते हुए संरक्षण देने की भी बात कही गई है. इस ऑडियो में ये जिक्र है कि मुर्गी फॉर्म के प्लॉट नंबर 81 पर वह अजंता ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम किया करता था. इस ट्रांसपोर्ट कंपनी का मालिक शब्बीर है, जो उसकी करीब 70,000 हजार रुपए सैलरी रोका हुआ है. ऑडियो में संजय पांडे ने यह भी कहा था कि आरोपी शब्बीर के साथ-साथ उसके दो बेटे भी गौ तस्करी में लिप्त हैं और इन्हें स्थानीय पार्षद के साथ-साथ विधायक रफीक खान का संरक्षण मिला हुआ है.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा के आरोप : राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने संजय पांडे की खुदकुशी के मामले में कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार के जनप्रतिनिधि अवैध कामों में लगे हुए हैं. अपने ट्विटर अकाउंट पर किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा कि अशोक गहलोत सरकार के विधायक रफीक खान का आशीर्वाद लेकर गुंडों से टॉर्चर के बाद गौ भक्त संजय पांडे ने खुदकुशी कर ली. उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू विरोधी सरकार के जघन्य अत्याचार आखिर कब तक सहन किए जाएंगे. साथ ही आरोप लगाते हुए किरोड़ी मीणा ने पूछा कि तुष्टीकरण में यह सरकार किस हद तक गिरेगी. संजय पांडे के मामले से पहले किरोड़ी लाल मीणा, रामप्रसाद मीणा के मसले पर भी 4 दिन धरना दे चुके हैं. इस मामले में किरोड़ी लाल मीणा की एंट्री के बाद ही मंत्री महेश जोशी के अलावा तीन अन्य पर मुकदमे दर्ज किए गए थे.

  • आगरा रोड,अहिंसा नगर में @ashokgehlot51 सरकार के विधायक श्री रफीक खान का आशीर्वाद प्राप्त गुंडों द्वारा टॉर्चर किए जाने पर गौ भक्त संजय पाण्डेय जी ने आत्महत्या कर ली है।आख़िर यह हिंदूविरोधी सरकार हिन्दुओं पर जघन्य अत्याचार कब तक करती रहेगी? तुष्टीकरण में यह सरकार किस हद तक गिरेगी? pic.twitter.com/JQSwAb44Lp

    — Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संजय पांडे के मामले में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है. राठौड़ ने कहा कि शब्बीर की प्रताड़ना से दुखी होकर संजय पांडे ने खुदकुशी की. उन्होंने ने कहा कि सरकार की सरपरस्ती में गौ तस्करी के आरोप लगे हैं. इस मामले में आरोपी से कांग्रेस नेता से घनिष्ठ संबंध है. वहीं, डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ सरकारी नौकरी और परिजानों को मुआवजा देने की मुख्यमंत्री से मांग की. इस बीच अभी तक संजय पांडे के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. शुक्रवार दोपहर सर्व समाज के लोग एसएमएस मोर्चरी पर इकट्ठे होंगे.

  • संजय पांडे ने शब्बीर पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर मजबूरन आत्महत्या की। मृतक संजय ने शब्बीर पर सरकार की सरपरस्ती में गौ तस्करी का आरोप लगाया है और इसके कांग्रेसी नेताओं से भी घनिष्ठ संबंध है। मेरी मांग है कि सरकार इस मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : जयपुर के कनोता में शख्स ने की खुदकुशी, किरोड़ी मीणा ने रफीक खान पर लगाए गंभीर आरोप

क्या है पूरा मामला जानिए : दरअसल, संजय पांडेय नामक एक शख्स ने मुर्गी फार्म आगरा रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक पर प्रताड़ित करने और सैलरी नहीं देने का आरोप लगाया. जब वह पैसे मांगता था तो वह उसको धमकाता था. परेशान होकर संजय पांडे ने 19 अप्रैल को खुदकुशी कर ली. इस घटना से जुड़ा एक ऑडियो सामने आया, जिसमें आत्महत्या करने वाले शख्स ने ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक पर कांग्रेस विधायक रफीक खान की सह पर परेशान करने का आरोप लगाया था. बता दें कि संजय पांडे आगरा रोड के अहिंसा नगर का रहने वाला था.

Last Updated : Apr 21, 2023, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.