ETV Bharat / bharat

Khalistani slogans and flag: तलवंडी साबो में बैसाखी से ठीक पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, लिखे खालिस्तान समर्थक नारे

बठिंडा के ऐतिहासिक कस्बे तलवंडी साबो में बैसाखी से ठीक पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. इलाके में माता साहिब कौर गर्ल्स कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए थे और सिख फॉर जस्टिस के झंडे भी लगाए गए थे. एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 4:12 PM IST

बठिंडा: ऐतिहासिक कस्बे तलवंडी साबो में बैसाखी से पहले माता साहिब कौर गर्ल्स कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं. बता दें कि शरारती तत्वों ने कॉलेज की दीवारों पर सिख फॉर जस्टिस के झंडे भी लगा दिए थे. वहीं बैसाखी के मद्देनजर जहां पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, वहीं शरारती तत्व भी इन दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं.

गुरपतवंत पन्नू ने कराया था वीडियो वायरल: आपको बता दें कि तलवंडी साबो में माता साहिब कौर गर्ल्स कॉलेज के बाहर सिख फॉर जस्टिस के मुखिया आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ये नारे लिखे थे और गरपतवंत पन्नू ने वीडियो को वायरल भी कर दिया था.

यह साफ कह रहा है, 'पंजाब के लिए खालिस्तान ही एकमात्र समाधान है. उल्लेखनीय है कि खालसा सजना दिवस और बैसाखी के अवसर पर 12 से 14 अप्रैल तक कुछ दिनों के लिए तलवंडी साबो स्थित श्री दमदमा साहिब में विशेष धार्मिक आयोजन किया जा रहा है. इसी विशेष सुरक्षा को देखते हुए श्री दमदमा साहिब के पास सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इसके बावजूद आतंकी पन्नू द्वारा यहां खालिस्तान समर्थक नारे लगाए जाते रहे हैं.

जत्थेदार को नसीहत: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कल फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को सरेंडर करने की हिदायत दी है. विदेश बैठे एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू बौखलाए हुए हैं. आतंकी पन्नू ने अपने वीडियो में ज्ञानी हरप्रीत सिंह को नसीहत दी है और कहा है कि अमृतपाल सिंह की अपनी रणनीति है, अगर वह प्रगति का संदेश नहीं दे सकता तो उसे सरेंडर करने के लिए कहना गलत है.

आपको बता दें कि इससे पहले भगोड़े खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए मांग की थी कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह बैसाखी के मौके पर तख्त श्री दमदमा साहिब में सरबत खालसा को बुलाएं. इसके बाद हालांकि जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए इस मांग को खारिज कर दिया, फिर भी बठिंडा और तलवंडी साबो में बैसाखी से पहले सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे. अब इस सख्ती के बावजूद तलवंडी साबो में शरारती तत्व फिर से अपना अभियान चलाकर फरार हो गए हैं और पुलिस के हाथ खाली रह गए हैं.

यह भी पढ़ें: Papalpreet Singh Arrested : भगोड़े अमृतपाल सिंह का करीबी पापलप्रीत गिरफ्तार

बठिंडा: ऐतिहासिक कस्बे तलवंडी साबो में बैसाखी से पहले माता साहिब कौर गर्ल्स कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं. बता दें कि शरारती तत्वों ने कॉलेज की दीवारों पर सिख फॉर जस्टिस के झंडे भी लगा दिए थे. वहीं बैसाखी के मद्देनजर जहां पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, वहीं शरारती तत्व भी इन दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं.

गुरपतवंत पन्नू ने कराया था वीडियो वायरल: आपको बता दें कि तलवंडी साबो में माता साहिब कौर गर्ल्स कॉलेज के बाहर सिख फॉर जस्टिस के मुखिया आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ये नारे लिखे थे और गरपतवंत पन्नू ने वीडियो को वायरल भी कर दिया था.

यह साफ कह रहा है, 'पंजाब के लिए खालिस्तान ही एकमात्र समाधान है. उल्लेखनीय है कि खालसा सजना दिवस और बैसाखी के अवसर पर 12 से 14 अप्रैल तक कुछ दिनों के लिए तलवंडी साबो स्थित श्री दमदमा साहिब में विशेष धार्मिक आयोजन किया जा रहा है. इसी विशेष सुरक्षा को देखते हुए श्री दमदमा साहिब के पास सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इसके बावजूद आतंकी पन्नू द्वारा यहां खालिस्तान समर्थक नारे लगाए जाते रहे हैं.

जत्थेदार को नसीहत: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कल फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को सरेंडर करने की हिदायत दी है. विदेश बैठे एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू बौखलाए हुए हैं. आतंकी पन्नू ने अपने वीडियो में ज्ञानी हरप्रीत सिंह को नसीहत दी है और कहा है कि अमृतपाल सिंह की अपनी रणनीति है, अगर वह प्रगति का संदेश नहीं दे सकता तो उसे सरेंडर करने के लिए कहना गलत है.

आपको बता दें कि इससे पहले भगोड़े खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए मांग की थी कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह बैसाखी के मौके पर तख्त श्री दमदमा साहिब में सरबत खालसा को बुलाएं. इसके बाद हालांकि जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए इस मांग को खारिज कर दिया, फिर भी बठिंडा और तलवंडी साबो में बैसाखी से पहले सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे. अब इस सख्ती के बावजूद तलवंडी साबो में शरारती तत्व फिर से अपना अभियान चलाकर फरार हो गए हैं और पुलिस के हाथ खाली रह गए हैं.

यह भी पढ़ें: Papalpreet Singh Arrested : भगोड़े अमृतपाल सिंह का करीबी पापलप्रीत गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.