कासरगोड : केरल के कासरगोड के एक किसान और उसकी पत्नी ने अपनी शादी की पचासवीं वर्षगांठ के विशेष अवसर पर कोरोना से निपटने वैक्सीन के लिए मुख्यमंत्री की सहायता कोष में विधायक को 50 हजार रुपये प्रदान किए.
थेक्केपल्लथ कुट्यन, कासरगोड में रावणेश्वरम और उनकी पत्नी चिरुथा ने अपनी शादी के स्वर्ण जयंती दिवस पर वैक्सीन के लिए उडुमा विधायक सी एच कुंजाम्बु को अपना 50 हजार रुपये सौंपे.
पढे़ं - कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.08 लाख नए मामले, 4,157 मौत, जानें राज्यों के हाल
कोरोना महामारी जहां पूरे राज्य में कहर बरपा रही है ऐसे में एक किसान के द्वारा वैक्सीन के लिए दिया गया दान लोगों की प्रेरणा का स्रोत है. रुपये देने वालो किसान कुट्यन ने कहा कि उसके योगदान से कम से कम चार लोगों की जान बडाई जा सकती है तो उन्हें खुशी होगी.
कुट्यन ने अपना अधिकांश जीवन कृषि गतिविधियों में बिताया है. वर्तमान में उनकी आय का मुख्य स्रोत पान की खेती करना है. खेती के अलावा, कुट्यन नई पीढ़ी के साथ कृषि में अपने ज्ञान और अनुभव को साझा करने में भी सबसे आगे हैं. वह और उनकी पत्नी ने राज्य की वैक्सीन चुनौती के लिए अपनी कड़ी मेहनत से जुटाई गई धनराशि का योगदान दिया है.