ETV Bharat / bharat

DGP On Kerala Blast :  डीजीपी ने बताया, अब क्या करेगी केरल पुलिस - Home Minister Amit Shah

केरल के डीजीपी डॉ. शेख दरवेश साहब ने प्रार्थना सभा के दौरान विस्फोट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आगे केरल पुलिस क्या करने वाली है. पढ़ें पूरी खबर... Explosion in convention In Kerala, explosion Zamra International Convention Centre, Blast At Convention Centre In Kerala, Many injured in explosion in Kerala

DGP On Kerala Blast
केरल के डीजीपी डॉ. शेख दरवेश साहब.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 2:04 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के डीजीपी डॉ. शेख दरवेश साहब ने कालामसेरी के कंवेंशन सेंटर में हुए बम धमाकों के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि आज सुबह लगभग 9:40 बजे जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में एक विस्फोट हुआ. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोगों का इलाज चल रहा है.

  • #WATCH | Kerala DGP Dr Shaik Darvesh Saheb says "Today morning at 9:40 am approximately there was an explosion at Zamra International Convention & Exhibition Centre in which one person died and 36 persons are undergoing treatment. In the convention centre, Jehovah’s Witnesses… pic.twitter.com/BoK4gBPT5x

    — ANI (@ANI) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल के डीजीपी ने बताया कि कंवेंशन सेंटर में यहोवा के साक्षियों का क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहा था. हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. हमारे अतिरिक्त डीजीपी भी रास्ते में हैं. मैं भी जल्द ही मौके पर पहुंचूंगा. हम पूरी जांच कर रहे हैं. हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है और सख्त कार्रवाई करेंगे.

जांच टीम के गठन और जांच की दिशा के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी हम लोग घटना की ओर जा रहे हैं. एक बार मौका-ए-वारदात का जायजा लेने के बाद ही हम जांच टीम के गठन और जांच की दिशा के बारे में कोई बात कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस घटना की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया जायेगा. यह पूछे जाने पर की क्या इस विस्फोट के बारे में पहले से कोई जानकारी या इंटेलिजेंस इनपुट था उन्होंने कहा कि विशेष रूप से इस तरह की कोई जानकारी नहीं थी.

  • #WATCH | On the blast at Zamra International Convention & Exhibition Centre, Kalamassery, Kerala DGP Dr Shaik Darvesh Saheb says "We will be constituting a special team for this today itself after I reach the spot."

    On being asked if there was any information regarding the… pic.twitter.com/sEXJkQp9cV

    — ANI (@ANI) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें

बता दें कि घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की. गृहमंत्री ने न्वेंशन सेंटर में बम विस्फोट के बाद राज्य की स्थिति का जायजा लिया. इसे साथ ही उन्होंने एनआईए और एनएसजी दोनों के प्रमुखों को जांच शुरू करने के लिए अपनी विशेष टीमों को मौके पर भेजने के लिए निर्देश जारी किया है.

तिरुवनंतपुरम : केरल के डीजीपी डॉ. शेख दरवेश साहब ने कालामसेरी के कंवेंशन सेंटर में हुए बम धमाकों के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि आज सुबह लगभग 9:40 बजे जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में एक विस्फोट हुआ. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोगों का इलाज चल रहा है.

  • #WATCH | Kerala DGP Dr Shaik Darvesh Saheb says "Today morning at 9:40 am approximately there was an explosion at Zamra International Convention & Exhibition Centre in which one person died and 36 persons are undergoing treatment. In the convention centre, Jehovah’s Witnesses… pic.twitter.com/BoK4gBPT5x

    — ANI (@ANI) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल के डीजीपी ने बताया कि कंवेंशन सेंटर में यहोवा के साक्षियों का क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहा था. हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. हमारे अतिरिक्त डीजीपी भी रास्ते में हैं. मैं भी जल्द ही मौके पर पहुंचूंगा. हम पूरी जांच कर रहे हैं. हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है और सख्त कार्रवाई करेंगे.

जांच टीम के गठन और जांच की दिशा के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी हम लोग घटना की ओर जा रहे हैं. एक बार मौका-ए-वारदात का जायजा लेने के बाद ही हम जांच टीम के गठन और जांच की दिशा के बारे में कोई बात कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस घटना की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया जायेगा. यह पूछे जाने पर की क्या इस विस्फोट के बारे में पहले से कोई जानकारी या इंटेलिजेंस इनपुट था उन्होंने कहा कि विशेष रूप से इस तरह की कोई जानकारी नहीं थी.

  • #WATCH | On the blast at Zamra International Convention & Exhibition Centre, Kalamassery, Kerala DGP Dr Shaik Darvesh Saheb says "We will be constituting a special team for this today itself after I reach the spot."

    On being asked if there was any information regarding the… pic.twitter.com/sEXJkQp9cV

    — ANI (@ANI) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें

बता दें कि घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की. गृहमंत्री ने न्वेंशन सेंटर में बम विस्फोट के बाद राज्य की स्थिति का जायजा लिया. इसे साथ ही उन्होंने एनआईए और एनएसजी दोनों के प्रमुखों को जांच शुरू करने के लिए अपनी विशेष टीमों को मौके पर भेजने के लिए निर्देश जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.