ETV Bharat / bharat

केरल के मुख्यमंत्री ने गैर-भाजपा सरकारों को लिखा पत्र, कहा- एकजुट होकर सरकार से मांगे वैक्सीन

गैर-भाजपा सरकारों के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, टीकों को पूर्णरूप से केंद्र द्वारा खरीदकर और इन्हें राज्यों को मुफ्त में वितरित किया जाना चाहिए. उन्होंने आग्रह किया कि टीकों की मांग को केंद्र सरकार के सामने राज्यों द्वारा एकजुट होकर रखा जाना चाहिए.

पिनराई विजयन
पिनराई विजयन
author img

By

Published : May 31, 2021, 9:03 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोरोना वायरस के खात्मे के लिए सभी गैर-भाजपा सरकारों को एकजुट होकर केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग करने के लिए 'यूनाटेड एफर्ट' नामक पहल की शुरुआत की है. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने देशभर में गैर-भाजपा सरकारों के मुख्यमंत्रियों को एक पत्र लिखकर सार्वभौमिक टीकाकरण के लिए सभी को एकजुट होने की मांग की है. मुख्यमंत्री की इस मुहीम का मकसद केंद्र सरकार से वैक्सीन जुटाना है.

पत्र में मुख्यमंत्री ने क्या कहा

गैर-भाजपा सरकारों के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, टीकों को पूर्णरूप से केंद्र द्वारा खरीदकर और इन्हें राज्यों को मुफ्त में वितरित किया जाना चाहिए. उन्होंने आग्रह किया कि टीकों की मांग को केंद्र सरकार के सामने राज्यों द्वारा एकजुट होकर रखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र के गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है.

केरल के मुख्यमंत्री का पत्र
केरल के मुख्यमंत्री का पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसे समय में जब देश कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर से जूझ रहा है, यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि केंद्र सरकार ऐसे समय में राज्यों को वैक्सीन प्रदान करने के अपने कर्तव्य से पीछे भाग रही है.

ये भी पढे़ं : प्रतिनियुक्ति पर केंद्र और राज्य आमने-सामने, जानें क्या कहते हैं नियम

पिनाराई ने कहा, केंद्र को राज्यों द्वारा आवश्यक टीकों की खरीद और उन्हें मुफ्त में वितरित करने की वास्तविक मांग को आगे बढ़ाने के लिए हमारी ओर से एक संयुक्त प्रयास समय की मांग है.

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोरोना वायरस के खात्मे के लिए सभी गैर-भाजपा सरकारों को एकजुट होकर केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग करने के लिए 'यूनाटेड एफर्ट' नामक पहल की शुरुआत की है. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने देशभर में गैर-भाजपा सरकारों के मुख्यमंत्रियों को एक पत्र लिखकर सार्वभौमिक टीकाकरण के लिए सभी को एकजुट होने की मांग की है. मुख्यमंत्री की इस मुहीम का मकसद केंद्र सरकार से वैक्सीन जुटाना है.

पत्र में मुख्यमंत्री ने क्या कहा

गैर-भाजपा सरकारों के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, टीकों को पूर्णरूप से केंद्र द्वारा खरीदकर और इन्हें राज्यों को मुफ्त में वितरित किया जाना चाहिए. उन्होंने आग्रह किया कि टीकों की मांग को केंद्र सरकार के सामने राज्यों द्वारा एकजुट होकर रखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र के गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है.

केरल के मुख्यमंत्री का पत्र
केरल के मुख्यमंत्री का पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसे समय में जब देश कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर से जूझ रहा है, यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि केंद्र सरकार ऐसे समय में राज्यों को वैक्सीन प्रदान करने के अपने कर्तव्य से पीछे भाग रही है.

ये भी पढे़ं : प्रतिनियुक्ति पर केंद्र और राज्य आमने-सामने, जानें क्या कहते हैं नियम

पिनाराई ने कहा, केंद्र को राज्यों द्वारा आवश्यक टीकों की खरीद और उन्हें मुफ्त में वितरित करने की वास्तविक मांग को आगे बढ़ाने के लिए हमारी ओर से एक संयुक्त प्रयास समय की मांग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.